Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

अपनी दिव्यांगता को शक्ति के रूप में प्रयोग करें दिव्यांगजन, आगामी 03 मार्च को स्वयं मतदान करें तथा अन्य को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें- सौम्या अग्रवाल

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती : जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिव्यांगजन से अपील किया है कि आगामी 03 मार्च को स्वयं मतदान करें तथा अन्य को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। राजकीय बालिका इण्टर कालेज दिव्यांगजनांे को सम्बाधित करते हुए उन्होने कहा कि अपनी दिव्यांगता को शक्ति के रूप में प्रयोग करें। इस अवसर पर उन्होने सभी को अधिकाधिक एवं निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ भी दिलाया। दिव्यांगजन ट्राईसाईकिल रैली के समापन अवसर पर उन्होने नजीर अहमद, अरूण शुक्ला, रामप्रसाद चौधरी, भानमती सोनकर को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत भी किया। उन्होने कहा कि यह सभी दिव्यांगजनों का स्वागत है।
कार्यक्रम को स्वीप आईकान डा. श्रेया ने दिव्यांगन स्वीप आईकान राकेश सोनी, दृष्टिबाधित अमर सिंह ने भी सम्बोधित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सिंह ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग नजीर अहमद, रामसुभाष, नीरज, मोहम्द मेकाइल, राजदेव गौड, रामबहादुर, अली हुसैन, संजय कुमार, सिकन्दर, शुभम सोनकर, अरूण कुमार शुक्ला ने जिलाधिकारी का धन्यवाद दिया कि पहली बार उन्हें सम्मानित किया गया तथा राष्ट्रीय कार्यक्रम मतदान से जोड़ा गया। इस मौके पर डीआईओएस डी.एस. यादव, बीएसए जगदीश शुक्ला, प्रधानाचार्य शिवबहादुर सिंह तथा जीजीआईसी की शिक्षिकाए उपस्थित रही।
इसके पूर्व जीजीआईसी गेट पर जुलूस देख रही श्रीमती राजदुलारी मिश्रा को जिलाधिकारी ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा उन्हें 03 मार्च को मतदान करने के लिए अनुरोध किया। राजदुलारी मिश्रा ने लगभग 05 मिनट तक पूरे जुलूस एवं वहॉ उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया तथा सभी से मतदान करने का अपील किया।
इसके पूर्व मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आचार्य रामचंद्र शुक्ल मेमोरियल टाउन क्लब से दिव्यांगजनों की ट्राई साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जो गांधीनगर, इंदिरा नगर होते हुए राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में जाकर समाप्त हुई। सीडीओ डॉ.राजेश कुमार प्रजापति तथा स्वीप आईकॉन डॉ. श्रेया ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली के आगे-आगे मतदाता जागरूकता रथ चल रहा था, जिस पर मतदाता गीत बज रहा था। इसके पीछे-पीछे मोटराइज्ड तथा ट्राई साइकिल पर बैठे हुए दिव्यांगजन हाथों में तख्ती लिए हुए चल रहे थे।
रैली के साथ-साथ जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, उपनिदेशक दिव्यांगजन अनूप कुमार, स्काउट गाइड के कुलदीप सिंह, संध्या दीक्षित, प्रीति श्रीवास्तव, सरोज, हिना खातून, स्काउट गाइड से सत्या पांडे, डॉक्टर हरेंद्र सिंह, भूपेश सिंह, बीपी आनंद, मयंक श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, हरिओम प्रकाश उर्फ लल्ला भैया पैदल जीजीआईसी तक गए।