Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

विवाद को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या

 

बस्ती। जिले के गौर थाना क्षेत्र के बेलहिया और धोबहिया गांव के लोगों में शनिवार की सुबह खेत में बकरी घुसने को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले। इस संघर्ष में एक युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होने पर एसपी आशीष श्रीवास्तव भी गांव पहुंच गए। मृतक के परिवार से मुलाकात के बाद मामले में दो नामजद समेत पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
शनिवार की सुबह धोबहिया गांव के बच्चे पड़ोसी गांव बेलहिया के पूरब एक बाग में बकरी चराने गए। बेलहिया गांव निवासी मुकेश बाग में जब बकरियों को देखा तो आग बबूला हो गया। वह बकरियों को बाग से निकालने की बात करने लगा। इसी बात को लेकर बकरी चराने वाले बच्चों से उसका विवाद हो गया।
बकरी चराने वाले बच्चों ने जब इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तो गांव के लोग भी बाग में आ गए। लोगों को आता देख मुकेश भी शोर मचाने लगा। इतने में बेलहिया गांव के भी दर्जन भर से अधिक लोग मुकेश के पक्ष में लाठी-डंडे लेकर आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। घटना में धोबहिया गांव के 37 वर्षीय नूर अली की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना में नूर के भाई गुलाम हुसैन की तहरीर पर पुलिस ने मुकेश, रंकू को नामजद करते हुए आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या बलवा, मारपीट, महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। गांव में एहतियात के तौर पर फोर्स को तैनात कर दिया गया है।