Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

दीपोत्सव के माध्यम से प्रस्तुत की गयीं प्रदेश सरकार की साढे चार साल की उपलब्धियां

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

स्वनिधि दीपोत्सव कार्यक्रम जनपद बस्ती के ए0पी0एन0 डिग्री कालेज के प्रांगण में संचालित हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जनपद के स्ट्रीट वेंडर/पथ विक्रेताओं को सामग्री बेचकर अपनी आय बढाने तथा अतिरिक्त रूप से रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस मेले में नुक्कड़, नाटक, कठपुतली, स्थानीय लोक गायन, स्थानीय कौशल, कला इत्यादि का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस आयोजन के विभिन्न सत्रों में शासन के साढ़े चार वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाया जा रहा है।
इस मेले में सरकारी विभाग यथा-खादी एवं ग्रामोंद्योग विभाग, उ0प्र0 खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन के हस्तशिल्प  मिट्टी के दिए, दोना पत्तल, होजरी, गारमेन्ट,  विभिन्न बैंकों के स्टाल, जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई बस्ती केे कैम्प, नगर पालिका जिला कारागार के बन्दियों द्वारा निर्मित वस्तुओं इण्डियन रेड क्रास सोसाईटी, पोषण मिशन, बेसिक शिक्षा विभाग गजानन स्वयं सहायता समूह, जय मॉं लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के मनमोहक स्टाल लगाये हैं जिस पर भारी संख्या में आम जनमानस़ खरीददारी के लिए पहुॅंच रही है। लगाये गये झूले, खाने-पीने की दुकाने, घरेलू उपयोग में प्रयोग किये जाने वाली सामग्रियॉं, मौत का कुॅंआ आदि आगन्तुकों के आकर्षण का केन्द्र है।
स्वनिधि विकास दीपोत्सव कार्यक्रम के विभिन्न दिवसो के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मा0 जनप्रतिनिधियों मा0 सांसद हरीश द्विवेदी, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, मा0 विधायक-सदर दया राम चौधरी मा0 विधायक संजय प्रताप जायसवाल, मा0 विधायक सी0ए0 चन्द्र प्रकाश शुक्ल व मा0 विधायक अजय सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा महेश शुक्ला नगर पालिका अध्यक्ष रूपम् मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सास्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला मे दीपोत्सव मेले का शुभारम्भ जगजीत सिंह की आवाज में गाये गये भारत रत्न पं0 अटल बिहारी वाजपेयी की प्रसिद्व कबिता आओ फिर से दिया जलायें से किया गया। इसके बाद विभिन्न दिवसों में दुर्गा स्तुृति, रामायण बेले, फैशन शो, दादा-दादी  रैम्पवाक, मिसेज बस्ती , मि0 बस्ती ,मिस बस्ती, बाल कान्हा/राधा रैम्पवाक, खादी थीम पर, कवि सम्मेलन, लोक गायन, वादन, लोक नृत्य,  मेरी जिन्दगी -फिमेल राकबैण्ड द्वारा महिला सशक्तीकरण, भ्रूण हत्या, मतदान तथा महिला स्वालम्बन पर कार्यकम प्रस्तुत किया गया। भोजपुरी नाईट में सुरेश कुशवाहा द्वारा भोजपूरी लोकगीत, मतदाता जागरूकता, सरकार की उपलब्धियो को गायन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।ं इसी कड़ी में रास लीला, बृज की होली, कत्थक एवं शिव ताण्डव, मयूर नृत्य का भब्य मंचन रिदम एकाडमी एवं पियूष चावला की टीम द्वारा किया गया।
दीपोत्सव कार्यक्रम के छठें दिन का उद्घाटन मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी एवं मा0 विधायक रूधौली संजय प्रताप जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से मॉं सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में रिद्म एकाडमी के कलाकारों द्वारा सामूहिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिससे कार्यक्रम में शमा बध गया। डा0 श्रेया ने बताया कि उदासीन पड़ी सांस्कृतिक क्रियाकलाप में इस प्रकार के कार्यक्रम नव जागरण का कार्य करेंगे। कलाकार पीयूष चावला और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत राधा कृष्ण नृत्य पर पूरा पण्डाल तालियों के गडगड़ाहट से झूम उठा जब कृष्ण की भूमिका में कलाकार मटका फोड़ना और पुष्पों के साथ खेली गयी होली लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अभिनेत्री जोया अफरोज ने अपील किया कि महिलाओं का मतदान प्रतिशत अवश्आवश्य बढ़ेगा क्योंकि यहॉं पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल स्वयं विशेष रूचि लेकर एक प्रभावी रणनीति के अन्तर्गत विभिन्न सामाजिक संगठनों जैसे रोटरी क्लब, स्काउट गाईड, इनर व्हील क्लब आदि का सहयोग ले कर सतत् जन जागरूकता कर रही है। जोया अफरोज ने आयोजक मण्डल को यह कह कर बधाई दी कि यह कार्यक्रम केवल मनोरंजन के साथ-साथ यहॉं के प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में सामाजिक, वैचारिक व सांस्कृतिक पहचान के लिए है।
मेले में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, मोबाईल ट्वालेट, वाहन पार्किग, सुरक्षा व्यवस्था आदि के पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। कार्यक्रम के अन्तिम सातवें दिन मशहूर अदाकारा मोनिका वेदी वालीबुड नाईट मे धमाल मचायेगी तथा मयूर नृत्य तथा फूलांें की होली दर्शकों को मनमोहित करंेगी।