Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

18 से 23 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेले का आयोजन करने के निर्देश

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों पर 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेले का आयोजन करने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित तैयारी बैठक में उन्होने निर्देश दिया है कि मेले में उपस्थित लोगों के लिए डिजिटल स्वास्थ्य आईडी कार्ड बनाया जायेंगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाले विभिन्न सेवाए इन मेलों में उपलब्ध रहेंगी।
उन्होने निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, जनआरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड बनाया जायेंगा। रोगों के शीघ्र पहचान के लिए स्क्रीनिंग/परीक्षण, औषधि एंव जॉच सुविधा तथा संबंधित विशेषज्ञ से टेली कन्सल्टेंसी प्रदान की जायेंगी। उन्होने कहा है कि ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला पीएचसी/सीएचसी में आयोजित किया जायेंगा, जहॉ स्टाल लगाने की पर्याप्त व्यवस्था होंगी। स्टाल की सॉज-सज्जा करायी जायेंगी। मेले के प्रारम्भ में रजिस्ट्रेशन काउण्टर बनाया जायेंगा तथा मेले में आने वाले सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जायेंगा। आयोजन स्थल पर कोविड हेल्पडेस्क, सेनेटाइजर/मास्क, एल.ई.डी. टीवी, माइक, साउण्ड सिस्टम, बिजली, जनरेटर, कुर्सी, मेज की पर्याप्त व्यवस्था की जायेंगी।
उन्होने निर्देश दिया है कि मेले में सेवा प्रदान करने के लिए चिकित्सको, विशेषज्ञो, पैरामेडिकल स्टाफ, कम्युनिटी हेल्थ आफिसर, ए.एन.एम., आशा की ड्यिटी लगायी जायेंगी। ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन के लिए ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में ब्लाक स्तरीय एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें ब्लाक के प्रभारी चिकित्साधिकारी संयोजक तथा खण्ड विकास अधिकारी समन्वयक बनाये गये है। इसके अलावा स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी, बी.सी.पी.एम., सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सीडीपीओ, खण्ड शिक्षा अधिकारी इसके सदस्य नामित किए गये है।
बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डा. चन्द्रशेखर, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डा. सी.के. वर्मा, डा. सी.एल. कन्नौजिया, डा0 ए0के0 कुशवाहा, बीएसए जगदीश शुक्ला, डीपीओ सावित्री देवी, डीपीआरओ एस0एस0 सिंह, यूनिसेफ के आलोक राय, यूएनडीपी के हरेन्द्र, क्रीडाधिकारी संजय शर्मा, सभी एमओआईसी, एबीएसए, सीडीपीओ उपस्थित रहें।