Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

आत्मा योजनान्तर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन, 05 किसानों को दिया गया प्रशस्ति

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र बंजरिया में ‘‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों की आय बढ़ाने हेतु आत्मा योजनान्तर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित करके जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी तथा विधायक अजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रगतिशील किसानों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर तथा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत सर्वाधिक क्षतिपूर्ति प्राप्त करने वाले 05 किसानों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि किसान भगवान स्वरूप होते हैं क्योंकि वे हजारों, लाखों लोगों का पेट भरते हैं। समाज और देश के उत्थान में उनका विशेष योगदान है। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा किया कि हाईवे से कृषि विज्ञान केंद्र तक आने वाली सड़क जो जिला पंचायत क्षेत्र अंतर्गत होगी, को बनवाया जाएगा।
विधायक अजय सिंह ने कहा कि किसानों को पेड़, पानी एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आना होगा। यूकेलिप्टस छोड़कर पाकड़, पीपल, नीम, एवं आम अमरूद के फलदार वृक्ष लगाने होंगे, जिससे की जमीन की नमी बनी रहेगी तथा लोगों को पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि कृषि के अलावा मशरूम, दुग्ध, रेशम, मत्स्य, मुर्गी पालन, बकरी पालन, फूलों एवं फलों की खेती, साग-सब्जी का उत्पादन बढ़ाना होगा ताकि उन्हें अतिरिक्त आए हो सके।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह ने किसानों का आह्वान किया कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए खेती में वृद्धि करें, अधिक से अधिक अन्न उपजाएं तथा देश की तरक्की में सहभागी बने। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि कृषि एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी किसानों के हित में योजनाओं को क्रियान्वित करें, समय से उन योजनाओं का लाभ दिलाएं ताकि किसान अधिक से अधिक उत्पादन कर सके।
संयुक्त निदेशक कृषि अविनाश चंद्र तिवारी ने कहा कि जिले में कृषि निवेश बीज, खाद, कृषि यंत्र एवं दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है। किसान बीज गोदामों से इन्हें प्राप्त कर सकते हैं। उप निदेशक कृषि अनिल कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान अपना ई-केवाईसी करा लें ताकि उन्हें समय से निधि की धनराशि प्राप्त होती रहे।
कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. एसएन सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन वैज्ञानिक डॉ. आर. वी. सिंह ने किया। इस अवसर पर कृषि, उद्यान, मत्स्य, कृषि विज्ञान केंद्र, सहकारिता, भूमि संरक्षण, दुग्ध विकास आदि विभागों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सूचना विभाग के जगदीश प्रसाद तथा अब्दुल ने किसानों के बीच लखनऊ से प्राप्त उत्तर प्रदेश संदेश एवं मिशन शक्ति की किताबों एवं फोल्डर का वितरण किया।
इस अवसर पर प्रगतिशील किसान राम मनोहर चौधरी, साहब निषाद, शिव प्रसाद चौधरी, राम सागर पाण्डेय, फूल चन्द्र, अरविन्द सिंह, हरिश्चन्द्र त्रिपाठी, वीरेन्द्र चौधरी, श्रीमती अंजलि सिंह, राममूर्ति मिश्रा, रजनीश चौधरी, अहमद अली, लालता प्रसाद, योगेन्द्र सिंह, अरविन्द पाल, वन्दना को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया।  पी.एम. फसल बीमा योजना के अन्तर्गत सर्वाधित क्षतिपूर्ति प्राप्त करने वालो में लक्ष्मी सिंह, सुरेन्द्र प्रताप, गिरिजा प्रसाद, भोला प्रसाद, सियाराम चौधरी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रजनीश चौधरी, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, प्रेम चन्द्र प्रजापति, सुधाकर चक्रवर्ती विभागीय अधिकारी तथा किसानगण उपस्थित रहें।