समाजसेवा बड़ा पुनीत कार्य: संजय चौधरी
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती। समाजसेवा बड़ा पुनीत कार्य है। आर्थिक युग में भगमभाग जिंदगी से वक्त और अपनी गाढ़ी कमाई से कुछ धन जरूरतमंदों का जीवन स्तर ऊपर उठाने पर खर्च किया जाये तो निःसंदेह सामाजिक सरोकार मजबूत होंगे। बस्ती ऐसी प्रतिभाओं और जज्बातों से समृद्ध है। ऐसे ही लोगों में आज शपथ ले रहे युवा भी शामिल हैं। इनकी जितनी सराहना की जाये कम है।
यह बातें जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता संजय चौधरी ने कही। वे सामाजिक सेवा संस्था चित्रांश क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थो। ब्लाक रोड स्थित एक होटल के सभागार में संचालित कार्यक्रम को राजा ऐश्वर्यराज सिंह, समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह, अभय पाल, मयंक श्रीवास्तव, प्रभुप्रीत सिंह, पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, प्रदीपचंद पाण्डेय, संतोष सिंह, कुंदन वर्मा आदि ने सम्बोधित किया। क्लब कह जिला कार्यकारिणी में सतेन्द्र श्रीवास्तव को अध्यक्ष, पंकज गोस्वामी को महामंत्री, तथा मो. इसमाइल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनौव्वर हुसेन को जिला संयोजक की जिम्मेदारी दी गयी।
आशीष श्रीवास्तव, एशियन महेंद्र विक्रम सिंह, रणविजय सिंह, राहुल, देवस्य मिश्रा, दिलीप श्रीवास्तव, परमेश्वर शुक्ला पप्पू, मनोज सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव, श्रीमती शालिनी पांडे, प्रीति श्रीवास्तव, प्रतिमा सिंह, अनुराधा सिंह, पूजा सिंह, नीलू सिंह, अपराजिता सिन्हा, नम्रता श्रीवास्तव, कुमकुम पांडे, नीतू मिश्रा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने सभी पदाधिकारियों को पद, गोपनीयता व समाजसेवा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य संजय चौधरी ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। क्लब के संस्थापक अश्वनी श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।
इन्होने लिया शपथ
शपथ लेने वालों मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सत्येंद्र श्रीवास्तव, जिला संयोजक मन्नउर हुसैन, महामंत्री पंकज गोस्वामी, कोषाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव, संगठन महामंत्री धर्म प्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव देव, मोहम्मद इस्माइल, मनोज श्रीवास्तव, बृजेश मिश्रा, अनिल पांडे, रवि श्रीवास्तव, राज एवं उपाध्यक्ष देवेश धर द्विवेदी, राणा विनय प्रताप सिंह, अभिषेक उपाध्याय, विशाल श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री राजेश चौधरी, राणा पुरुषोत्तम निषाद, मंत्री विश्वास चित्रांश, रमेश गुप्ता, दुर्गेश विश्वकर्मा, सिमरन मानसिंह, कुलदीप गॉड, एहसानुल्लाह, सूचना मंत्री पंकज गुप्ता, मीडिया प्रभारी रमन श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी ऋषभ श्रीवास्तव, सांस्कृतिक सचिव शुभम गुप्ता, अश्वनी सिंह, धनुषधारी, अभिषेक श्रीवास्तव, विधि सलाहकार अमन पांडे, आदि शामिल रहे।