Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

आजादी के 75वी वर्षगॉठ पर सरकारी, गैर सरकारी प्रतिष्ठानों पर फहराया गया राष्ट्रीयध्वज

                        15 अगस्त अमर रहें तथा भारत माता की जय के नारों से गूज उठा वातावरण
कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती : आजादी के 75वी वर्षगॉठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीयध्वज फहराया गया, राष्ट्रगान गाया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरिया निकाली गयी। इस अवसर पर 15 अगस्त अमर रहें तथा भारत माता की जय के नारों से वातावरण गूज उठा।
मण्डलायुक्त कार्यालय पर मण्डलायुक्त गोविंदराजू एन.एस. ने राष्ट्रीयध्वज फहराया, राष्ट्रगान गाया गया तथा उन्होने राष्ट्रीय एकता संकल्प सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि घर-घर तिरंगा कार्यक्रम से प्रत्येक नागरिक के भीतर आत्मविश्वास बढा है तथा राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत हुयी है। उन्होने कहा कि आजादी के 75 वर्ष के भीतर प्राप्त सभी उपलब्धियो में हमारी स्वतंत्रता का पूरा योगदान है।
उन्होने विशेष रूप से बढती आबादी को खाद्यान्न उपलब्ध कराने, वैज्ञानिक उपलब्धियों तथा अपनी वरासत को सुरक्षित रखने में किए गये प्रयासों की सराहना किया। उन्होने सभी ज्ञात-अज्ञात आजादी के दीवानों को श्रंद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रत्येक नागरिक का आह्वान किया कि पर्यावरण के प्रति सजग रहें। गोष्ठी को अपर आयुक्त न्यायिक बृजकिशोर तथा संयुक्त विकास आयुक्त पद्मकान्त शुक्ल, उप निदेशक पंचायती राज बी.बी. सिंह, डा. शशि पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सुमन श्रीवास्तव, सुहेल अहमद, अनुपम श्रीवास्तव, संदीप यादव, रमेश, संतोष पाण्डेय एंव अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहें। राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं तान्या दुबे, अंशिका, सादिका, सगुन पाण्डेय, सुस्मिता ने अध्यापिका पूर्णिमा श्रीवास्तव के नेतृत्व में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। मण्डलायुक्त ने इन सभी छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया। अनवार हुसैन द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।
कलेक्टेªट परिसर में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीयध्वज का अभिवादन करते हुए सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया तथा राष्ट्रीय एकता संकल्प दिलाया गया। तत्पश्चात् उन्होने राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर शिक्षिका मानवी सिंह के नेतृत्व में जी.जी.आई.सी. की छात्राओं दीपांजलि, प्रीती, खुशबू, दुर्गावती ने स्वागत एंव देश गीत प्रस्तुत किया।
कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस वर्ष हम स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे है। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर आजादी के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान देने वाले अमर सेनानियों को याद करते हैं तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। एक सरकारी अधिकारी कर्मचारी के रूप में हमें जो दायित्व सौपा गया है, उसका भलीभॉति निर्वहन करें। हमारे सामने जो भी व्यक्ति समस्या लेकर आये, हम उसकी समस्या को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसकी समस्या का निदान करें।
इस अवसर पर के.के. उपाध्याय, सत्येन्द्रनाथ मतवाला, जगवीर सिंह, सुभाष चन्द्र दूबे, रफीक अहमद ने राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अपने विचार व्यक्त किए। उन्होने कार्यक्रम में शासकीय योजना के लाभार्थियों को जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। आवास आवंटन में मालती देवी, राजकुमारी, तारा, इंद्रावती को नये आवास आवंटन का प्रमाण पत्र दिया गया। इसके साथ ही आवास प्राप्त लाभार्थियों में मनोज कुमार, हरिप्रसाद, चन्द्रकला को प्रमाण पत्र दिया गया। घरौनी वितरण में उदय शंकर सहित अन्य लाभार्थियों को घरौनी वितरित किया गया। आपदा से पीड़ित रेशमा देवी को आपदा राशि का प्रमाण पत्र दिया गया। जीजीआईसी की छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक अशोक मिश्र ने किया। इस अवसर पर एडीएम अभय कुमार मिश्र, सीआरओ नीता यादव, मुख्य कोषाधिकारी आत्मप्रकाश बाजपेयी, एसडीएम गुलाब चन्द्र, राघव शरण शुक्ला, सूर्यलाल, रंजीत रंजन, मो0 मुजतवा, राघवेन्द्र पाण्डेय, सौरभ द्विवेदी, चिन्ताहरण, रंगीलाल, सत्येन्द्र पाण्डेय, बजरंगबली पाण्डेय, अनुपम यादव, बीना सिंह सहित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार तथा सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने सॉउघाट ब्लाक के ग्राम पंचायत बनकसही में छत्रपति शिवाजी महाराज अमृत सरोवर का लाकार्पण किया। इस अवसर पर सांसद एवं जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिवालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर पीडी कमलेश सोनी, बीडीओ रमेश दत्त मिश्र, डा. श्रेया, ग्राम प्रधान तथा ग्राम निवासी उपस्थित रहें।
विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने ध्वजारोहण किया। उन्होेने राष्ट्रगान के बाद उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता संकल्प दिलाया। इस अवसर पर डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, डॉ0 राजेश कुमार, राजाशेर सिंह, रामदुलार, विनय कुमार दूबे, सावित्री देवी, अजीत सिंह, रामअधार पाल एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।