Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली गयी पदयात्रा

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली जा रही गौरव यात्रा के क्रम में रविवार को गांधी कला भवन से भगत सिंह तिराहे तक पदयात्रा निकाली गयी। प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शुरू हुई पदयात्रा देशभक्ति के नारे लगाते हुये सुबाष चन्द्र बोष व नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये भगत सिंह तिराहे पर पहुंची। यहां भी शहीदे आजम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देशभक्तों की गौरव गाथा पर चर्चा हुई।
उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि अमर बलिदानियों को पूरा देश याद कर रहा है। देश की जनता भलीभांति जानती है कि स्वतंत्रता आन्दोलन में किसने सर्वाधिक योगदान दिया था और कौन सेनानियों के बलिदान को भुना रहा है। उन्होने कहा तिरंगा हर भारतवासी का स्वाभिमान है। जहां तक महोत्सव की बात है वे तब अच्छे लगते हैं तब जनता की बुनयादी जरूरतें बगैर किसी भेदभाव के पूरी होती रहे और मंहगाई, बेरोजगारी और बढ़ते अपराधों को लेकर देश की सरकारें चिंतित रहे।
पूर्व विधायक अंबिका सिंह, अनिरूद्ध तिवारी, पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी, सच्चिदानंद पाण्डेय, कौशल त्रिपाठी, रामभवन शुक्ला, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय बाबूराम सिंह, प्रमोद पाण्डेय आदि ने भगत सिंह तिराहे पर आयोजित नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया। विवेक श्रीवास्तव, विश्वनाथ चौधरी, डा. वाहिद, संदीप श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मिश्र, अवधेश सिंह, राकेश पाण्डेय, साधूसरन आर्य, अतीउल्लाह सिद्धीकी, अमित सिंह, विपिन राय, अजमतुल्लाह, रंजना सिंह, सबीहा खातून, नीलम विश्वकर्मा, मंजू पाण्डेय, राधा देवी, सिद्धीक, हरिश्चन्द्र शुक्ल, नफीस अहमद, धर्मदेव दूबे, ज्ञानप्रकाश पाण्डेय, जगदीश शर्मा, कलीम अहमद, जयप्रकाश अग्रहरि, ऊषा देवी, अवतारी देवी, शांति, संजीव तिवारी, अनुराग पाण्डेय, रामप्रीत, फिरोज खान, गुड्डू सोनकर, अवनीश श्रीवास्तव, अखिलेश मिश्रा, विक्रम सिंह, पप्पू सिंह, सुनील सिंह, साधू पाण्डेय, अमन सिंह, नित्यानंद पाठक, अलीम अख्तर आदि की मौजूदगी रही।