Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

लंबी खांसी और बुखार, बलगम में खून और कम हो रहा शरीर का भार, तो कराएं टीबी की जांच

छठ पर्व तक प्रवासियों को सजग करने का चल रहा है अभियान

कबीर बस्ती न्यूजः

गोरखपुर: टीबी को हरा कर बनाएं टीबी मुक्त देश। टीबी के लक्षण को पहचाने। लम्बी खांसी और बुखार। बलगम में खून और कम हो रहा शरीर का भार। तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं, बलगम से टीबी की जांच कराएं। अगर हो गया है टीबी तो फौरन शुरू करें उपचार। बीच में न छोड़ें दवा और साथ में लें पौष्टिक आहार। वर्ष 2025 तक करें टीबी मुक्त देश।’’ यह सभी संदेश इन दिनों रेलवे स्टेशन और स्टेशन के निकट स्थित रोडवेज बस अड्डे के पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम से दिये जा रहे हैं । राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में छठ पर्व तक प्रवासियों को सजग करने के अभियान की कड़ी में यह कदम उठाए गये हैं ।

प्रभारी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गणेश प्रसाद यादव का कहना है कि दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर बड़ी संख्या में प्रवासियों का ट्रेन और बस से गोरखपुर आना और यहां से जाना होता है । ऐसे में टीबी उन्मूलन का संदेश न सिर्फ उन्हें प्रभावित करेगा, बल्कि यह संदेश दूरदराज के गांवों तक भी पहुंच सकेगा और यही इस अभियान का उद्देश्य है । उन्होंने बताया कि टीबी एक ऐसी बीमारी है जिसके मरीज को समय से ढूंढ कर इलाज की सुविधा न दी जाए तो वह साल भर में दस से पंद्रह लोगों को संक्रमित कर सकता है । टीबी के जांच और इलाज की सुविधा सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क है लेकिन कई बार सही जानकारी के अभाव में मरीज या तो जांच नहीं कराते या फिर इलाज के लिए इधर उधर भटकते रहते हैं ।

डॉ यादव ने बताया कि टीबी मरीजों को इलाज के दौरान 500 रुपये प्रति माह पोषण भत्ता इलाज चलने तक दिया जाता है। नये मरीज को खोजने में मददगार चिकित्सक या गैर सरकारी व्यक्ति को भी 500 रुपये दिये जाते हैं। मरीज की आधुनिकतम और महंगी सीबीनॉट जांच भी सरकारी अस्पताल में निःशुल्क होती है। निक्षय मित्र जिले में टीबी मरीजों को आवश्यक मदद करने के उद्देश्य से गोद भी लेते हैं। यह सुविधाएं तभी प्राप्त हो सकती हैं जब लक्षण दिखते ही मरीज जांच के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इस कार्य में वह आशा कार्यकर्ता और एएनएम की मदद भी ले सकते हैं।

समुदाय को जोड़ने  की पहल

पब्लिक प्राइवेट मिक्स (पीपीएम) समन्वयक अभय नारायण मिश्र का कहना है कि टीबी उन्मूलन के लिए स्कूल, कॉलेज, निजी अस्पतालों, विभिन्न संगठन और सरकारी संस्थाओं को अभियान से जोड़ा जा रहा है। टीबी सम्बन्धित किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए उनके मोबाइल नंबर 8299807923 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।