Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सुविधा की जगह देश हित को समर्पित रहे सरदार बल्लभ भाई पटेल- राम प्रसाद चौधरी

पटेल जयन्ती पर सम्मानित हुये मेधावी छात्र

कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती।  562 रियासतों को एकता के सूत्र में बांध कर अखंड भारत की रचना करने वाले लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनकी  147 वीं जयन्ती पर याद किया गया। सोमवार को सरदार पटेल स्मारक संस्थान के छत्रपति साहू जी सभागार में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद  चौधरी ने कहा कि देश को आजाद कराने से लेकर गृह मंत्री के रूप में देश के निर्माण में उनके योगदान से युवाओं को प्रेरणा लेना चाहिये, वे महान नेता थे।  किसान के बेटे के रूप में उन्होने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद अपनी  सुविधा की जगह देश के हितों की चिन्ता किया। ऐसे महापुरूष विरले होते हैं जो संकट में बहादुरी का परिचय देते हुये विजेता बनकर उभरे।
गोष्ठी को विधायक महेन्द्रनाथ यादव, राजेन्द्र चौधरी, धर्मदेव चौधरी, राम कमल, आलोक सिंह पटेल, रजनीश पटेल, प्रभाकर पटेल, उमेश वर्मा, बाबूराम वर्मा, विजय रंजन, गिरीवर सिंह, रामबचन वर्मा ने पटेल जी से जुड़े अनेक प्रसंगों पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि पटेल का योगदान सदैव याद किया जायेगा। डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल  ऐसे लौह पुरूष है जिन्होने अनगिनत रियासतों को भारत से जोड़कर देश के भूगोल को समृद्ध किया। संस्थान के महामंत्री डा. वी.के. वर्मा ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि पटेल जी का समग्र जीवन देश को समर्पित रहा, नई पीढी को उनके योगदान से प्रेरणा लेते हुये आगे बढना होगा। अध्यक्षता करते हुये प्रेमनाथ पटेल ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला।
संगोष्ठी को  प्रेमचन्द्र पटेल पोरस, आर.के. सिंह पटेल, पी.सी. सिंह पटेल, गिरजेश चौधरी, नीरज वर्मा, सुभाष चन्द्र चौधरी, राम प्रताप चौधरी आदि  ने पटेल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। संचालन डा. सुरेन्द्र चौधरी ने किया।
इस अवसर पर सरदार पटेल स्मारक संस्थान की ओर से हाई स्कूल की परीक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले अवधेश चौधरी, शिवम वर्मा, ऋषि पटेल, शिवम चौधरी और इण्टर मीडिएट में अमित कुमार, संकेत चौधरी आदि को फूलचन्द सिंह और सुमित्रा सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  इसके पूर्व अतिथियों ने पटेजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से  डा. श्यामनरायन, रामकमल वर्मा, गौरव चौधरी, वीरेन्द्र चौधरी, भूपेन्द्र चौधरी, माधव वर्मा, अमित चौधरी, राम सहाय, राम बहादुर, सुखराम, अंशुल पटेल, कृष्णनाथ, राम अधार, अरविन्द चौधरी, तमेश्वर, राम बचन वर्मा, कृष्ण चन्द्र चौधरी, बद्री, राधेश्याम, विद्या सागर चौधरी,  टी.आर. चौधरी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, परशुराम चौधरी,  राम शिरोमणि, राजमणि आदि शामिल रहे।