Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

अपने उत्पाद का सही मूल्य पाने हेतु ग्रेडिग, धुलाई सफाई, पैकेजिंग, ब्रान्डिंग आदि प्रक्रिया अपनाये किसान: मण्डलायुक्त

                 कृषक जागरूकता व विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी देने हेतु गोष्ठी का आयोजन

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती: उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा न्याय पंचायत पैडा, नसीबगंज में कृषक जागरूकता व विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी देने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी की अध्यक्षता, मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त गोविंदराजू एन.एस. ने किया। गोष्ठी में आयुक्त व विशिष्ठ अतिथि डी0आई0जी0 आर0के0 भारद्वाज का कृषको द्वारा व उप निदेशक उद्यान, पंकज कुमार शुक्ला द्वारा स्वागत किया गया।
उद्यान विभाग, द्वारा लाभार्थी कृषको में संकर टमाटर, संकर फूल गोभी, संकर पत्ता गोभी का बीज मण्डलायुक्त ने कृषको में वितरित किया। मंडलायुक्त ने कृषको से कृषि विविधीकरण अपनाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि अपने उत्पाद का सही मूल्य पाने हेतु ग्रेडिग, धुलाई सफाई, पैकेजिंग, ब्रान्डिंग आदि प्रक्रिया अपनाये। गोष्ठी में कृषको द्वारा कहा गया कि हम लोगो का करीब तीन चार सौ बीघा खेत जल-जमाव के कारण खेती योग्य नही है। खेती योग्य बनाने के लिये जल निकासी हेतु जो प्राकृतिक नाला है, उसकी सफाई आवश्यक है, इस पर मंडलायुक्त ने सहमत व्यक्त करते हुये प्रस्ताव मांगा है।
राम विनोद मौर्य, तकनीकी सहायक उद्यान द्वारा कृषि में विविधीकरण अपनाकर कृषक अपने आय को बढा सकते है, इसमें मुख्य रूप से बागवानी फसले आम, अमरूद, पपीता आदि की खेती कर, अपने उत्पाद का प्रसंस्करण कर पैंकिग, ग्रेडिंग, ब्रान्डिंग कर अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके लिये उद्यान विभाग हमेशा आपके साथ है।
भानु प्रताप त्रिपाठी, प्रभारी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना द्वारा जनपद में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन व प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।

 उप निदेशक उद्यान, पंकज कुमार शुक्ला द्वारा गोष्ठी में आये हुये आयुक्त, डी0आई0जी0 व सम्मानित किसान भाईयों का आभार व्यक्त किया। अपने उद्धघोषणा में उप निदेशक उद्यान द्वारा ज्यादा से ज्यादा पाली हाउस, संरक्षित खेती व कृषि विविधीकरण अपनाने का जोर दिया गया। आये हुये प्रत्येक कृषको को पांच-पांच लिफलेट वितरित किया गया।