Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

पुलिस की एक और सफलता


जिलें में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आई के एलेसेला, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता पाल, उप पुलिस अधीक्ष्क श्री सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में गुमशुदा की पतासाजी के क्रम में थाना प्रभारी, निरीक्षक सी.आर. चन्द्रा के नेतृत्व में सउनि जगसिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक अंशुमान पांडे, तरूण साहू द्वारा कार्यवाही किया गया :-

पलारी पुलिस ने वर्षो बाद बिछडो को अपनो से मिलाया

01. सूचक :- बालक दास पिता मोहर दास उम्र 48 वर्ष साकिन लरिया थाना पलारी द्वारा दिनांक 28.02.2017 को रिपोर्ट दर्ज इसकी लडकी कुमारी विद्या पिता बालक दास उम्र 25 वर्ष ग्राम लरिया थाना पलारी घर से बिना बताये कहीं चली गई है कि रिपोर्ट गुम इंसान क्रमांक 20/2017 कायम कर पता तलाश में लिया गया। पता तलाश के दौरान आज दिनांक 27.10.2020 को गुमशुदा को बरामद किया पूछताछ पर अपने प्रेमी खिलेश्वर पारकर से शादी करना बतायी। जिस पर गुम महिला व उसके पति के माता पिता से भी पूछताछ किया दोनों परिवार लडका लडकी के राजी खुशी से शादी करना बताया गया कि गुमशुदा लडकी को उसके परिजनों को सौंपा गया।

02. सूचक :- फागूराम चंद्राकर पिता संतराम चंद्राकर उम्र 54 वर्ष ग्राम नागपुरा थाना पलारी द्वारा दिनांक 22.10.2020 को रिपोर्ट दर्ज इसकी पत्नी श्रीमती भुनेश्वरी चंद्राकर पति फागूराम चंद्राकर उम्र 45 वर्ष ग्राम नगपुरा घर से बिना बताये कहीं चली गई है कि रिपोर्ट गुम इंसान क्रमांक 56/2020 कायम कर पता तलाश में लिया गया। पता तलाश के दौरान आज दिनांक 27.10.2020 को गुमशुदा को बरामद किया गुमशुदा को उसके पति को सुपुर्दनामा पर दिया गया है