खरीदी की तारीख का ऐलान उप समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
रायपुर, 2 नवंबर 2020, : राज्य सरकार ने किसानों से धान खरीदी की तारीख का ऐलान कर दिया है । 1 दिसंबर से प्रदेश में धान की जाएगी । मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में आज यह निर्णय लिया गया है ।आज खाद्यमंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में बैठक में धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ बार दाने की उपलब्धता और समर्थन मूल्य पर खरीदी की कार्ययोजना को लेकर भी चर्चा की गयी ।
मंत्री मो.अकबर ने मीडिया को धान खरीदी के बारे में लिये फैसले की जानकारी दी । मंत्री ने कहा कि “छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी 1 दिसंबर से की जायेगी, पिछले साल की तर्ज पर ही धान की खरीदी की जायेगी । 15 क्विंटल प्रति एकड़ के लिहाज से ये खरीदी होगी, बार दाने की उपलब्धता को लेकरअधिकारियों को निर्देशित किया गया है, कुछ प्लास्टिक के बोरे होंगे, इसके अलावा पीडीएस और कुछ राईस मिलर्स से भी धान के लिए बारदाने की व्यवस्था की जायेगी । केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जायेगी।