Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

विज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को सीडीओ ने किया पुरस्कृतः बढाया हौसला

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती । रविवार को अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह में यूमागा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड की  जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं में पुरस्कार वितरण  किया गया।  मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर राजेश प्रजापति ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुये कहा कि छात्रों के बीच विज्ञान के प्रति दृष्टि विकसित करने में प्रतियोगिताओें का विशेष महत्व है। उन्होने ग्रुप ए के 6 से लेकर 8 तक के बच्चों को पुरस्कृत किया।  इसमें  अवनीश चौधरी प्रथम जवाहर नवोदय विद्यालय को टेबलेट, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली  प्रांजल प्रजापति ओमनी इंटरनेशनल स्कूल को साइकिल, तृतीय स्थान पर रहे अंश पटेल आरसीसी पब्लिक स्कूल को स्मार्ट वॉच एवं इसके साथ ही साथ टॉप 20 बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। ग्रुप बी में 9 से लेकर 12 तक के बच्चों पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले  अंशु वर्मा मिश्रा कोचिंग सेंटर को टेबलेट, द्वितीय स्थान पर रहे सृष्टि जायसवाल श्री राम पब्लिक स्कूल को साइकिल, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रियंका चौधरी उर्मिला एजुकेशनल स्कूल को स्मार्टवॉच एवं टॉप 20 बच्चों को भी पुरस्कृत कर उनका हौसला बढाया।
विशिष्ट अतिथि सर्वेष्ट मिश्रा ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुये कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से छात्रों की प्रतिभा में विकास होता है। यूमागा टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर प्रभात मिश्रा ने आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त  करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन वर्ष 2019 से शुरू हुआ इस बार यह आयोजन दूसरी बार हुआ जो अब नियमित रूप से किये जाएँगे। इसका उद्देश्य छात्रों में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये वातावरण सृजन करना है। बताया कि प्रतियोगिता में कुल 2148 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इनमें से 40 सफल विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेश पाण्डेय, विनय शुक्ला सुरेन्द्र चौधरी, वैभव पाण्डेय, अनुराग दुबे, अभिषेक ओझा, ने  बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढाया। पुरस्कार वितरण समारोह में  योमागा टेक्नोलॉजी के मुख्य सदस्य प्रशांत मिश्रा, अली कौसन, शुभम पाण्डेय, समीर नरूला, अशोक प्रजापति, प्रिंस मिश्रा, श्यामेन्द्र, विक्की रावत, विमल पाण्डेय, अमन पाण्डेय, वैष्णवी, अंशिका साहित अन्य कई सदस्यों ने योगदान दिया। संचालन विपिन मिश्रा, रत्नेश मिश्रा ने किया।