Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

शराब परिवहन एवं शराब खोरी कराते व जुआ खेलते कुल 06 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

आरोपी – 01- रमेश बारले पिता अंतुराम बारले उम्र 24 वर्ष साकिन कोहरौद
02- ओमप्रकाश साहू पिता गौचरण साहू उम्र 47 वर्ष साकिन वार्ड 08 नगर पंचायत लवन
03- संजय कुमार साहम पिता विशाल राम साहू उम्र 26 वर्ष साकिन कोरदा चैकी लवन
04- रविशंकर कुर्रे पिता कमल कुर्रे उम्र 25 वर्ष साकिन लवन
05- करण धीवर पिता रामलाल उम्र 20 वर्ष साकिन लवन
06- जीवा धीवर पिता रामशंकर धीवर उम्र 25 वर्ष साकिन लवन

जप्त मशरूका – 45 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब ,वं मोटर मोटर सायकल हिरो स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक C G 04 HN 3896 एवं 52 पत्ती ताश कुल नगदी 1400 रूपया

01 — श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बलौदाबाजार श्री आई- के- ,लेसेला (भा-पु-से-) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती निवेदिता पाल एवं अनुविभागिय अधिकारी(पुलिस) बलौदाबाजार श्री सुभाष दास के मार्गदर्शन में क्षेत्र में हो रही अवैध शराब बिक्री कि ’शिकायत पर चैकी प्रभारी उप निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह द्वारा टीम तैयार कर प्रधान आरक्षक 225 आरक्षक 931,919 को दिनांक 04-11-2020 को मुखबीर से सूचना मिला कि कोई व्यक्ति अपने मोटर सायकल में बैग के अंदर शराब रखकर ले जा रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहों के घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया मौके पर रमेश बारले पिता अंतुराम बारले उम्र 24 वर्ष साकिन कोहरौद बताया जो अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 HN 3896 हिरो स्प्ले.डर प्लस में एक सफेद रंग के बैग के अन्दर 06 पाऊच प्रत्येक में 05-05 लीटर भरा हुआ देशी महुआ शराब कुल 30 लीटर किमती 3000 रूपया व ,क काले रंग के पिठ्ठु बेग के अन्दर 03 नग पाऊच प्रत्येक में 05-05 लीटर किमती 1500 रूपया व मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 HN 3896 हिरो स्प्लेण्डर प्लस पुरानी स्तेमाली किमती 10000 रूपया जुमला 45 लीटर देशी महुआ शराब जुमला किमती 14500 रूपया को जप्त किया गया है आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर उप जेल बलौदाबाजार भेजा गया है।

02 — दो अन्य मामलो में दिनांक 03-11-2020 को भालूकोना रोड लवन शराब भठ्ठी के सामने चखना सेंटर संचालकों के द्वारा ठेला के अन्दर अवैध रूप से शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराकर शराब पिलाने की सूचना पर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया मौके पर ओमप्रकाश साहू पिता गौचरण साहू उम्र 47 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 08 नगर पंचायत लवन ,व संजय कुमार साहू पिता विशाल राम साहू उम्र 26 वर्ष साकिन कोरदा चैकी लवन के द्वारा अवैध रूप से चखना सेंटर में बैठाकर शराब पिलाते मिलने पर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयों के विरूद्घ) पृथक पृथक अपराध पंजीबध्द) कर विवेचना में लिया गया ।

03 — दिनांक 03-11-2020 को मुखबिर से सूचना मिला कि भुकड़िया तालाब ढिमरापारा लवन में कुछ जुआड़ियान रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर जुआ खेलते 01- रविशंकर कुर्रे पिता कमल कुर्रे उम्र 25 वर्ष 02- करण धीवर पिता रामलाल उम्र 20 वर्ष 03- जीवा धीवर पिता रामशंकर धीवर उम्र 25 वर्ष साकिनान लवन मिले अन्य जुआड़ियान पुलिस को देखकर भाग गये आरेापीयों के कब्जे से 52 पत्ती ताश, कुल नगदी 1400 रूपया जप्त किया कर आरोपियों के विरू) अपराध पंजीबध्द) कर विवेचना में लिया गया