Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

औद्योगिक विकास का ग्रोथ इंजन की भूमिका निभाने के लिए सक्षम व तैयार भी उत्तर प्रदेश: द्रौपदी मुर्मू 

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती:  उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के समापन  अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू ने  कहा कि उत्तर प्रदेश देश के औद्योगिक विकास का ग्रोथ इंजन की भूमिका निभाने के लिए सक्षम भी है तथा तैयार भी है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय बजट नें देश में उद्योग को स्थापित करने का मार्ग प्रसस्त किया है। इसमें उत्तर प्रदेश का योगदान अत्यन्त महत्वपूर्ण है। खाद्यान्न, दुग्ध, गन्ना उत्पादन में प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है।
समिट के समापन समारोह का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यमियों/निवेशको के बीच किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चन्द्र, चम्बर्स आफ इंडस्ट्री के अध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव हरिशचन्द्र शुक्ला, अनिल सिंह रैकवार, जगदीश शुक्ल, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, तथा उद्यमीगण मनोज, परवेज आलम, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, सलिल अग्रवाल, ऋषी अग्रवाल, अशोक अग्रवाल,  सुषमा चौधरी, रामाज्ञा चौधरी, आरिफ अहमद, विवेक गिरोत्रा, विनोद चौधरी, विकीज इंडिया लि0, वीरेन्द्र मिश्रा, विजय गुप्ता, हेमन्त सावलानी, विमल सावलानी, अनूप अरोरा, दिनेश गुप्ता एवं ओम प्रकाश आर्या, उपस्थित रहें।
इस अवसर पर कला एवं शिल्प शिक्षक आलोक शुक्ल को विभिन्न रचनात्मक कार्यो के माध्यम से कला के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र द्वारा प्रदान किया गया।
जिला उद्योग बन्धु की बैठक-
जिलाधिकारी  प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत 24 के सापेक्ष 32 उद्यमियों को 60 लाख रूपये के सापेक्ष रू 83.25 लाख रुपए मार्जिन मनी वितरित करने पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने समीक्षा में पाया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 93 के सापेक्ष 81 उद्यमियों को रू 134.07 लाख का ऋण वितरित किया गया है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में उद्योग विभाग द्वारा 69 के सापेक्ष 75, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 40 के सापेक्ष 24 तथा खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा मात्र एक उद्यमियों को ऋण वितरण किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक अधिकारी लक्ष्य पूरा करें।
बैठक में औद्योगिक इकाइयों की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधी कोई प्रकरण प्रकाश में नहीं आया। समीक्षा में उन्होंने पाया कि निवेश मित्र पोर्टल पर 1928 के सापेक्ष 1739 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया। 89 आवेदन पत्रों का निरस्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने शेष प्रकरणों को समय के अंतर्गत निस्तारित करने का निर्देश दिया है। औद्योगिक इकाइयों को विद्युत भार स्वीकृति हेतु कुल 7 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें से सभी औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए सभी इकाइयों को विद्युत कनेक्शन प्रदान कर दिया गया।
बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग हरेंद्र प्रताप ने किया। इसमें सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चंद्र, उप निदेशक   कृषि अनिल कुमार, चेम्बर्स आफ इंडस्ट्री के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव हरिश चंद्र शुक्ला, अनिल सिंह रैकवार, जगदीश शुक्ला, विभागीय अधिकारी पीएन सिंह, संदीप वर्मा, मनीष कुमार, अवनींद्र सिंह, लीड बैंक मैनेजर पीएन मौर्या, अधिशासी अभियंता विद्युत घनेंद्र सिंह, महेंद्र मिश्रा, रितेश िंसह तथा उद्यमी गण उपस्थित रहे।