Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार,1शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित 6 स्वास्थ्य सुविधा केंद्र की हुई शुरुआत

बलौदाबाजार,7 नवम्बर 2020/ राज्य शासन ने स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करतें हुए शहरी स्वास्थ्य क्षेत्रों को आज बडी सौगात दिया है। जिसके तहत राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में 1शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटापारा शहर में एवं 6 स्वास्थ्य सुविधा केंद्र बलौदाबाजार शहर में शुभारंभ किया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास,स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने ऑनलाइन के माध्यम से लोकार्पण किया गया। इस मौके पर जिला मुख्यालय स्थित बुनियादी प्राथमिक शाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान बालौदाबाजार विधानसभा विधायक प्रमोद शर्मा,कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चितावर जायसवाल,
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव, वार्ड पार्षद सविता साहू,जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस मौके पर
राज्य सभा सांसद श्रीमती वर्मा ने फीता काट के अस्थायी रूप से बुनियादी प्राथमिक स्कूल में संचालित सेवाओं का विस्तार किये है।बलौदाबाजार नगर में यह सुविधा भैंसापसार वार्ड क्रमांक 11,महात्मा गांधी शाला परिसर पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 9, बेसिक शाला बजरंग चौक वार्ड क्रमांक 13, संजय कालोनी वार्ड क्रमांक 18, षष्ठी मंदिर सिविल लाईन वार्ड क्रमांक 20, प्राथमिक शाला परिसर वार्ड क्रमांक 3 में उपलब्ध होंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया की इन स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क उपचार एवं दवा वितरण, गर्भवती माताओं का पंजीयन जांच एवं टीकाकरण तथा प्रसव प्रश्चात अनुश्रवण, शिशु जांच उपचार एवं टीकाकरण तथा कुपोषण मुक्ति हेतु संदर्भन सेवाएं, निःशुल्क खून जांच पेशाब जांच मलेरिया गर्भवती जांच एच बी सिकलीन एचआईवी एवं अन्य, परिवार कल्याण सेवाएं एवं परामर्श, संभावित टीबी के लक्षण युक्त मरीजो का चिन्हाकन एवं निःशुल्क पूर्ण उपचार, दृष्टि दोष संबधी हितग्राहियों को चिन्हाकन एवं आपरेशन हेतु, मलेरिया ड़ेंगू के नियंत्रण हेतु परामर्श मरीजो का चिन्हाकन ,संचारी रोग महामारी एवं अन्य बीमारियों से बचाव हेतु जन जागरूकता एवं परामर्श मानसिक रोगियों का चिन्हाकन, व्यक्तिगत एवं स्वच्छता हेतु जानकारी, गैर संचारी रोगों जैसे मधुमेह उक्त रक्त चाप,स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, आदि की जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 1 एम बी बी एस डॉक्टर, 1 स्टाफ नर्स, एक लैब टेक्नीशियन,1 फार्मासिस्ट उपलब्ध होंगे। उसी तरह 6 स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में 1 एएनएम एवं 3 शहरी मितानिन उपलब्ध रहेंगे।