Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

जुआ खेलते हुए 06 गिरफ्तार 3270 रूपये नगदी जप्त,05 नग मोबाईल किमती 18000 रूपये जप्त कुल जुमला रकम 21270 रूपये जप्त

मुखबीर से सूचना मिली कि शमशान घाट मेहता नगर में मोबाईल टार्च की रोशनी में 08-10 लोग तास पत्ती पर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है की सूचना पर हमराह पेट्रोलिंग आर .204,665 हमराह स्टाफ उप निरी. जघेल सउनि मंडलेश्वर के सूचना तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु मौका मेहता नगर शमशान घाट रवाना हुआ था जहां मेहता नगर से गवाह को साथ लेकर शमशान घाट मेहता नगर बर पेड के पास कुछ लोग बैठकर जुआ तास पत्ती पर रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर खेल रहे थे जिन्हे पकडे कुछ जुआडियान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये मौके पर कमल कुमार मनहरे पिता अशोक कुमार मनहरे मेहता नगर के मिले जिनके फड से 300 रूपये पास से 100 रूपये 02. हेमंत कल्याणी पिता राजू कल्याणी मेहता नगर के फड से 250 रूपये पास से 200 रूपये 03 संजय महिलांग पिता सत्तर महिलांग मेहता नगर के फड से 400 रूपये पास से 150 रूपये 04. ललित डहरिया पिता बुधारू डहरिया मेहता नगर के फड से 450 रूपये पास से 200 रूपये 05. सुनील यादव पिता संतोष यादव मेहता नगर के फड से 650 रूपये पास से 150 रूपये 06 सतीश यादव पिता सुरेश यादव मेहता नगर के फड से 300 रूपये पास से 120 रूपये कुल नगदी रकम 3270 रूपये एवं फड से 05 नग मोबाईल किमती 18,000 रूपये एवं 52 पत्ती तास मिला जिसे गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक हितेश जंघेल,सउनि मण्डलेश्वर, आरअभिषेक बक्स,राम नारायण वर्मा आरक्षक भारत भूषण पठारी का विशेष योगदान रहा है ।