Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान बेटियों को दिया  मिशन शक्ति अभियान की जानकारी सल्टौआ विकासखंड में मनरेगा के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार, साहबानों का आंख बन्द रामनगर विकास खंड में कागजों में सिर्फ बह रही है विकास की गंगा

डिप्डी जेलर से जेलर बने रतन कुमार, जेल कर्मियों ने दी बधाई

कबीर बस्ती न्युज।

बस्ती। बस्ती जिला जेल मे डिप्डी जेलर के पद पर तैनात रतन कुमार को शासन ने प्रोन्नति देकर जेलर बना दिया है। शासन का यह आदेश 3 मार्च को बस्ती कारागार कार्यालय को प्राप्त हुआ। जेलर सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने शनिवार को डिप्डी जेलर से जेलर बने रतन कुमार का रिबन काट कर उन्हें मिष्ठान खिलाकर प्रोन्नति दिया। जेलर श्री त्रिपाठी ने रतन कुमार को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि अनके सानिध्य मे रहकर रतन कुमार ने शासकीय दायित्यों को पूरी निष्ठा पूर्वक निभाया है।

इस अवसवर पर डा0 सन्तोष कुमार, उप कारापाल बाबूराम यादव, दिवाकर धर द्विवेदी, अवधेश मिश्र, सी.के.वर्मा सfहत जेल अनेक कर्मचारीगण मौजूद रहे।