Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

लखनऊ: बरातियों से भरी वैन व ट्रक से जोरदार टक्कर, भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत

कबीर बस्ती न्यूज।

लखनऊ: किसान पथ पर रविवार देर शाम रांग साइड से आ रही एक वैन की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। हादसे में बरातियों से भरी वैन के परखचे उड़ गए वहीं ट्रक चालक वाहन लेकर भाग गया।

पुलिस के अनुसार हरदोई जिले से एक बरात शहर कोतवाली क्षेत्र के गदिया चौकी क्षेत्र के मदारपुर गांव आई थी। रविवार को दिन में शादी के बाद बरात में शामिल 10 लोग वैन पर सवार होकर हरदोई जा रहे थे। रात करीब नौ बजे देवा कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ पर वैन कुछ देर के लिए रांग साइड में चली गई। दो मिनट बाद ही सैहारा गांव के पास अचानक सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक से वैन की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क पर चलने वाले वाहन चालक बुरी तरह घबरा गए। हादसे के बाद किसान पथ पर यातायात थम गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि 10 लोग सड़क पर पड़े तड़प रहे थे। सभी लहूलुहान हालत में थे।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त वैन के अंदर फंसे लोगों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाना शुरू किया। देवा के कोतवाल पंकज कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में हरदोई जिले के थाना अतरौली क्षेत्र के जमुनीपुर गांव निवासी बैजनाथ (48) की मौके पर मौत हो गई जबकि माल, लखनऊ निवासी चंद्रप्रभा (40), सत्येंद्र (42), सुरेंद्र की दो वर्षीय पुत्री आराध्या और कमलेश (46) को डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में मृत घोषित कर दिया गया। वहीं रवि, प्रवेंद्र व ज्योतिषा (30) समेत 5 घायलों की हालत भी गंभीर है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। रांग साइड में वैन के आने से हादसा होने की बात कही जा रही है। हादसे से किसान पथ पर यातायात बाधित रहा जो रविवार रात करीब 11 बजे बहाल हो गया।