Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

रोटरी का उद्देश्य निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा- अनिल अग्रवाल

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती।  बड़ेबन चौराहे पर यातायात कार्यालय  रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल  द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष रोटेरियन अनिल अग्रवाल  ने कहा सेवा के क्षेत्र में महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में रोटरी से जुड़कर सेवा के क्षेत्र स्वास्थ्य,शिक्षा, सामाजिक जागरूकता में काम करें।क्लब द्वारा चलाए जा रहे रोटरी चला गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत किए गए कार्यों की सराहना की ।
मण्डल अध्यक्ष का स्वागत करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुनीरुउद्दीन ने  कहा कि क्लब के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ शिक्षा एवं आवश्यकता अनुसार कार्य किया जा रहा है। क्लब के द्वारा इस सत्र में किए गए सभी कार्यों को प्रोजेक्टर के द्वारा प्रदर्शित किया गया।
क्लब के उपाध्यक्ष रोटेरियन अच्युत अग्रवाल, योग रोटेरियन आकांक्षा अग्रवाल द्वारा प्रथम महिला कविता अग्रवाल का स्वागत किया गया। कोषाध्यक्ष रोटेरियन कवीश अबरोल द्वारा मंडल अध्यक्ष के बारे में जानकारी दी गई मंडल अध्यक्ष के द्वारा बड़ेबन चौराहा पर लगाए गए वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया।
क्लब के द्वारा गोद लिए गए टीवी मरीजों को पौष्टिक पोटली एवं बेसिक शिक्षा के अंतर्गत गोद लिए गए 3 बच्चों जिनके कक्षा 12 तक की पढ़ाई से संबंधित सभी खर्चों को क्लब के द्वारा वहन किया जाएगा।  मंडल अध्यक्ष द्वारा इन बच्चों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया। इनके उज्जवल भविष्य की कामना मंडल अध्यक्ष द्वारा की गई। क्लब अध्यक्ष मुनीरुदीन ने मंडल अध्यक्ष को रोटरी कॉलर पहनाया गया सहायक मंडल अध्यक्ष रोटेरियन आशीष कुमार श्रीवास्तव ने रोटरी क्लब बस्सी सेंट्रल द्वारा कराए गए कार्यों की प्रशंसा की
मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी कामेश्वर सिंह, अनुज हिंदुस्तानी,  अशोक श्रीवास्तव, रोटेरियन त्रिपुरारी शंकर श्रीवास्तव, आशीष वाधवानी, खान करीम अहमद,  सीए हिमांशु कसौधन, दिलीप गुप्ता, अभिषेक अग्रहरी तथा कार्यक्रम में 4 नए रोटेरियन को मंडल   अध्यक्ष द्वारा पिन पहनाकर रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल का मेंबर रोटेरियन श्यामधर सोनी रोटेरियन डॉक्टर रूपेश मणि त्रिपाठी रोटेरियन डॉक्टर कलीम खान रोटेरियन इदरीश अहमद को क्लब की सदस्यता ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम का संचालन क्लब के ट्रेलर रोटेरियन वामिक मेराज द्वारा करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया गया। उक्त जानकारी क्लब के सचिव रोटेरियन एलके पाण्डेय द्वारा दी गई।