Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

देश की आजादी की लड़ाई में हिन्दी पत्रकारिता का बहुत अहम योगदान: नेहा वर्मा

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठी

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती। प्रेस क्लब में हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष  नेहा वर्मा ने कहा कि 30 मई 1826 को भारत का पहला हिन्दी समाचार पत्र प्रकाशित हुआ था जिसका नाम उदण्ड मार्तण्ड था। देश की आजादी की लड़ाई में हिन्दी पत्रकारिता का बहुत अहम योगदान है जिसको कभी भी हम सब भुला नहीं सकते। कहा कि पत्रकार समाज को सही दिशा देने का कार्य करते है पत्रकार समाज का आईना होता है पत्रकार चाहे तो समाज को जोड़ सकता है चाहे तो तोड़ सकता है पत्रकारों की सजगता से लोकतंत्र का गौरव है
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अंकुर वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र पाण्डेय, मजहर आजाद, के0डी0 मिश्रा, आलोक त्रिपाठी, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, सरदार जगवीर सिंह, बृजेश प्रताप सिंह, अमित सिंह, संरक्षक प्रकाश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि आज के परिवेश में पत्रकारिता आसान नहीं है। हम सभी पत्रकारों को अनेकों चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि उदण्ड मार्तण्ड अखबार प्रकाशन के कुछ समय बाद ही बंद हो गया। लेकिन आज भी हिन्दी समाचार पत्रों का अनवरत प्रकाशन जारी है। इसके लिए हम सभी को हर परिस्थितियों का सामना करने को तैयार रहना चाहिए।
पत्रकार चन्द्र प्रकाश शर्मा, विवेक चौधरी, अपर जिला सूचना अधिकारी हितेन्द्र कुमार, महामंत्री महेन्द्र तिवारी, लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, अशोक श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हिन्दी अखबार उदण्ड मार्तण्ड साप्ताहिक समाचार पत्र हर मंगलवार को छपता था। डिजिटल युग में अधिकांश पाठक प्रिन्ट मीडिया की अपेक्षा डिजिटल समाचार पढ़ रहे हैं। फिर भी प्रिन्ट मीडिया का महत्व घटा नहीं है।
कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने किया। आये हुए सीनियर पत्रकार और अतिथियों का स्वागत महेन्द्र तिवारी, बशिष्ठ नारायण पाण्डेय, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, विपिन बिहारी त्रिपाठी, राघवेन्द्र मिश्र, राजेन्द्र कुमार उपाध्याय, राजेश पाण्डेय ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
वरिष्ठ कवि रामकृष्ण लाल जगमग, अजीत श्रीवास्तव ने अपने कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम को एक नई दिशा दी। कार्यक्रम के अन्त में जनमोर्चा के सम्पादक स्व0 शीतला सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।
कार्यक्रम में डा0 वी0के0 वर्मा, संतोष तिवारी, दिनेश मिश्र, गोकरन नारायण पाण्डेय, आलोक श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, संजय कुमार शर्मा, दिनेश पाण्डेय, सत्येन्द्र नाथ श्रीवास्तव, लवकुश सिंह, वसीम अहमद सिद्दीकी, तवरेज आलम, लवकुश यादव, सुनील कुमार मिश्रा, प्रवीण कुमार पाण्डेय, दिलीप चन्द्र पाण्डेय, सोहन सिंह, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, आनन्द कुमार गुप्ता, अरूणदेव सिंह, राजकपूर, रमेश मिश्रा, राकेश गिरि, पारसनाथ मौर्या, विवेक श्रीवास्तव, आदर्श पाठक, महेश चन्द्र मौर्य, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, सुरेश सिंह गौतम, अनूप मिश्र, शहंशाह आलम, चन्द्रभूषण श्रीवास्तव, विश्राम प्रसाद, अश्वनी तिवारी, संदीप शुक्ल, जयप्रकाश उपाध्याय, सुमित जायसवाल, अरशद महमूद, हिफाजुर्रहमान, बी0के0 त्रिपाठी, संध्या दीक्षित, बबलू, उमेश मद्धेशिया, कौशल ओझा, संदीप गोयल, शिवप्रकाश गौड़, रियाज अहमद, डा0 अजय श्रीवास्तव, शिवशंकर लाल श्रीवास्तव, अश्वनी शुक्ला, इमरान अली, पाराशर पाण्डेय, हरिओम लल्ला, देवेन्द्र, अनिल श्रीवास्तव भेलखा, साइमन फारूकी आदि शामिल रहे।