Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

हार्ट एवं कैंसर के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है अनन्ता हार्ट एण्ड कैंसर हास्पिटल

बस्ती मण्डल मे पहली बार आयुष्मान भारत योजना के तहत  चार गरीब मरीजों का हुआ एनजीओग्राफी तथा एनजीओ प्लास्टी का जांच

कैसर से पीडित रोगियो का बेडचार्ज, खाना व नाश्ता तथा ओपीडी चार्ज है निःशुल्क- प्रबन्धन

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती। शहर मे अभी 4 माह से संचालित अनन्ता हार्ट एण्ड कैंसर हास्पिटल हृदयरोग व कैंसर रोग से सम्बन्धित गंभीर बीमारियों के इलाज मे उल्लंखनीय सफलता हासिल कर रहा है। जिसका परिणाम यह है कि बस्ती मण्डल मे पहली बार आयुष्मान भारत योजना के तहत बस्ती जिले के चार गरीब मरीजों का एनजीओग्राफी तथा एनजीओ प्लास्टी का जांच करने की स्वीकृति मिला तथा मरीजों का कुशल चिकित्सकों के देखरेख मे जांच प्रक्रिया पूरी कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह बस्ती मण्डलवासियों के लिए बडी राहत की खबर हो सकती है। इसके पूर्व जहां हृदय व कैंसर रोगों से ग्रसित असंख्य मरीजों को लखनउ तथा अन्य बडे शहरों मे इलाज के लिए भटकना पडता था अब वहीं अब बस्ती के इस हास्पिटल मे  इस रोग से सम्बन्धित योग्य चिकित्सकों का दल और अत्याधुनिक मशीनें बस्ती शहर मे ही उपलब्ध है और अबाध गति से जरूरतमंद मरीजों को अपनी सेवाऐं दे रहा है। जहां कम धनराशि मे ऐसे मरीजों का इलाज सुगमता पूर्वक हो रहा है। अगर इस हास्पिटल मे सुविधाओं की बात करें तो हास्पिटल प्रबन्धन कैंसर रोगियों को इलाज मे बडी राहत देकर संवेदनशीलता का परिचय दे रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए हास्पिटल के प्रबन्धक डा0 अजय कुमार चौधरी तथा राहुल चौधरी संयुक्त रूप से बताते हैं। कि अनन्ता हार्ट एण्ड कैंसर हास्पिटल मे कैसर से पीडित रोगियो का बेडचार्ज, खाना व नाश्ता बिल्कुल निःशुल्क है। यहां तक कि ऐसे मरीजों से ओपीडी चार्ज भी नही लिया जाता है। अस्पताल प्रबन्धन का हर सम्भव यह प्रयास होता है कि मरीजों के सेवा मे सदैव तत्पर रहते हुए बेहतर सेवा दे सके।

प्रबन्धक डा0 अजय कुमार चौधरी तथा राहुल चौधरी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत बस्ती मण्डल मे पहली बार इस हास्पिटल मे जिले के चार गरीब मरीजों क्रमशः मानिकराम पुत्र गुरूदयाल नरायनपुर तिवारी महराजगंज, विश्वनाथ पुत्र रामलाल गिरी 64 वर्ष ग्राम मिश्रौलिया बस्ती तथा रामकेश पुत्र रामनरायन 71 वर्ष बागडीह सल्टौवा बस्ती का एनजीओग्राफी तथा एनजीओ प्लास्टी का जांच करने की स्वीकृति मिलते ही मरीजों का कुशल चिकित्सकों के देखरेख मे 8 सितम्बर 2023 को जांच प्रक्रिया पूरी कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।

प्रबन्धन ने बताया कि विगत चन्द महीनों मे हास्पिटल के द्वारा अब तक 53 एनजीओ प्लास्टी तथा 107 एनजीओग्राफी का सफलता पूर्वक जांच किया गया है।

अस्पताल प्रबन्धन ने बताया कि मरीजों को बेहतर सेवा देने मे हास्पिटल के चिकित्सक डा0 रितेश सिंह गंगवार डीएम र्कािर्डओ, डा0 सत्येन्द्र तिवारी डीएम कार्डिओ, डा0 अजय कुमार चौधरी डिप्लोमा इन कार्डियालोजी तथा डा0 शान्तनु मल्ल का उल्लेखनीय योगदान है।