Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सल्टौआ विकासखंड में मनरेगा के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार, साहबानों का आंख बन्द

– 93 मजदूरों की जगह मुगरहा में कम कर रहे सिर्फ 10 मजदूर 

– वहीं ग्राम पंचायत मुडबरा में 83 मजदूर कागज में कर रहे हैं कार्य ।वर्क साइड पर एक भी नहीं मिले मजदूर

– उत्तर प्रदेश सरकार के शासन आदेश को ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान मानने को नहीं है तैयार

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती। जनपद के सल्टौआ बिकास खंड के ग्राम पंचायत मुगरहा के अमृत सरोवर तालाब पर 10 मजदूर कार्य करते हुए मिले जिनका नाम जारी मास्टर रोल में नहीं है। जब कार्यरत मजदूरों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि कुछ लोग ऐसे हैं जिनके नाम से मास्टर रोल बना हुआ है। वह कभी कार्य करने के लिए नहीं आते हैं ।ग्राम प्रधान के द्वारा सिर्फ उनके खाते में पैसा भेज दिया जाता है ।मुंगरहा अमृत सरोवर पर कार्य कर रहे मजदूर बच्चू लाल, रामकरन, राम सवरे, राजेंद्र ,लाल जी, राधेश्याम, सागर, काय्यूम ,घरी लाल, राधे लोग वहां पर काम करते हुए मिले। और आपको बता दें कि इस ग्राम पंचायत में नवीन परती का समतलीकरण का भी मास्टर रोल जारी है। जहां पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हुई हैं ।और वहां पर एक भी मजदूर कार्य करता हुआ नहीं मिला। और जब वहां के लोगों से पूछा गया तो पता चला कि बीते कई सालों से यहां पर कोई भी कार्य किसी के द्वारा नहीं किया गया है। वहीं बगल में जल निगम के कर्मचारियों के द्वारा पानी टंकी का कार्य किया जा रहा था ।उन लोगों से भी जब बात की गई तो पता चला कि यहां पर कोई कार्य कई दिनों से नहीं हो रहा है। और आपको बता दें कि ग्राम पंचायत मुड़वारा में 83 मजदूर कागजों में काम कर रहे हैं जब उस ग्राम पंचायत की पड़ताल की गई तो वहां पर हकीकत में कोई भी मजदूर कार्य करते हुए नहीं मिले इस मामले में जब मुड़वारा ग्राम प्रधान से फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि एक हफ्ता पहले कार्य कर दिया गया है। और यहां पर अब मास्टर रोल जारी करके काम का भुगतान किया जा रहा है। यह दोनों ग्राम पंचायत एक ही ग्राम विकास अधिकारी का है जिनका नाम अर्चित त्रिवेदी है जब उनसे फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि हमारे जानकारी में है नवीन परती पर एक भी मजदूर कार्य नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही वहां पर मजदूर को लगाया जाएगा और मजदूर कार्य करेंगे सबसे बड़ा सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक तरफ अधिकारियों और कर्मचारियों को बार-बार हिदायत देते जा रहे हैं कि आप लोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा ना दें लेकिन उनके अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त होते हुए जा रहे हैं इसी तरह सल्टौआ विकासखंड के कई ग्राम पंचायत में मास्टर रोल जारी कर दिया गया है कुछ जगह तो एक दो मजदूर कार्य करते हुए मिल जा रहे हैं और कुछ ग्राम पंचायत में एक भी मजदूर कार्य करते हुए नहीं मिल रहे हैं। आखिर इन ग्राम प्रधानों को और ग्राम विकास अधिकारियों को किसका शरण मिल रहा है जिससे यह लोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। इस मामले में जब सल्टौआ विकासखंड के खंड विकास अधिकारी से फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी जांच में ग्राम प्रधान या ग्राम विकास अधिकारी अगर दोषी पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।