Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

फार्मेसी कालेज में छत से गिरने से हुयी छात्रा की मौत ,जांच में जुटी पुलिस

बस्ती – नगर थाना क्षेत्र के रिठिया गांव के पास स्थित स्वामी विवेकानंद कालेज आफ फार्मेसी की छात्रा बुधवार को कालेज में ही चौथी मंजिल से गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब कालेज में प्रार्थना सभा होने वाली थी। क्लास में सीट पर न देख साथ की छात्राएं उसे खोजते हुए पीछे की ओर गईं तो वह खून से लथपथ पड़ी हुई थी। शोर मचाने पर लोग दौड़े और आनन-फानन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
नगर थाना क्षेत्र के कोठवा भरतपुर गांव की रहने वाली 20 वर्षीय लक्ष्मी पुत्री लालमन स्वामी विवेकानंद कालेज आफ फार्मेसी में डीफार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा थी। बुधवार की सुबह वह कालेज आई। सुबह 9.50 बजे कालेज में सभी छात्र-छात्राएं प्रार्थना करने कालेज भवन से बाहर ग्राउंड में आ गईं। लक्ष्मी अपने क्लास से बाहर नहीं आई। प्रार्थना समाप्त होने के बाद उसके साथ की छात्राएं क्लास में गईं तो वह सीट पर मौजूद नहीं थी। खोजबीन की जाने लगी तो वह कालेज भवन के पिछले हिस्से में वह खून से लथपथ मिली। घटना के बाद कालेज में हड़कंप मच गया। कालेज प्रशासन का कहना है कि छात्रा ने छत से कूद कर आत्महत्या की है। वहीं नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में छानबीन शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक सतानंद पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। कालेज प्रशासन ने बताया कि छात्रा ने छत से कूदकर आत्महत्या की है। छात्रा छत से कूदी या फिर उसके साथ कोई अनहोनी हुई है इसकी जांच की जा रही है। वहीं दिवंगत छात्रा के परिवार वाले घटना के संबंध में कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं।