Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

फार्मेसी कालेज में छत से गिरने से हुयी छात्रा की मौत ,जांच में जुटी पुलिस

बस्ती – नगर थाना क्षेत्र के रिठिया गांव के पास स्थित स्वामी विवेकानंद कालेज आफ फार्मेसी की छात्रा बुधवार को कालेज में ही चौथी मंजिल से गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब कालेज में प्रार्थना सभा होने वाली थी। क्लास में सीट पर न देख साथ की छात्राएं उसे खोजते हुए पीछे की ओर गईं तो वह खून से लथपथ पड़ी हुई थी। शोर मचाने पर लोग दौड़े और आनन-फानन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
नगर थाना क्षेत्र के कोठवा भरतपुर गांव की रहने वाली 20 वर्षीय लक्ष्मी पुत्री लालमन स्वामी विवेकानंद कालेज आफ फार्मेसी में डीफार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा थी। बुधवार की सुबह वह कालेज आई। सुबह 9.50 बजे कालेज में सभी छात्र-छात्राएं प्रार्थना करने कालेज भवन से बाहर ग्राउंड में आ गईं। लक्ष्मी अपने क्लास से बाहर नहीं आई। प्रार्थना समाप्त होने के बाद उसके साथ की छात्राएं क्लास में गईं तो वह सीट पर मौजूद नहीं थी। खोजबीन की जाने लगी तो वह कालेज भवन के पिछले हिस्से में वह खून से लथपथ मिली। घटना के बाद कालेज में हड़कंप मच गया। कालेज प्रशासन का कहना है कि छात्रा ने छत से कूद कर आत्महत्या की है। वहीं नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में छानबीन शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक सतानंद पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। कालेज प्रशासन ने बताया कि छात्रा ने छत से कूदकर आत्महत्या की है। छात्रा छत से कूदी या फिर उसके साथ कोई अनहोनी हुई है इसकी जांच की जा रही है। वहीं दिवंगत छात्रा के परिवार वाले घटना के संबंध में कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं।