Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ: फर्जी दस्तावेजों के सहारे 100 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में 18 पर केस लखनऊ: रिश्वतखोर एडीओ को मिली दो साल की सजा, 20 हजार रूपये का लगा जुर्माना 30 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले: डीजीपी ने जारी किया आदेश लोकतंत्र और संविधान का गला घोंट रही है भाजपा- अंबिका सिंह सहारा निवेशकों को वापस होंगे 5 हजार करोड़- अभयदेव शुक्ल उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास लखनऊ: निकाय चुनाव करीब आते ही प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा: 74 नए मरीज बिजली कर्मचारियों का उत्पीड़न रोकने की मांगः मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन उद्यमियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करें अधिकारी : मंडलायुक्त सीएम योगी ने किया स्वर्गीय डा.वाई डी सिंह की मूर्ति का अनावरण

ग्राम पंचायतों में योजना समिति  गठित करने की मांग

– भारत उदय ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
बस्ती । भारत उदय संस्था अध्यक्ष पंकज ने प्रधानमंत्री, केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर ग्राम स्वराज की अवधारणा को मजबूती देने हेतु ग्राम पंचायतों में योजना  समिति का गठन कराये जाने का आग्रह किया है।
भेजे पत्र में पंकज ने कहा है कि गांवों का विकास स्पष्ट योजना के बिना  संभव नही है। भारत-जैसे विशाल देश में ग्राम पंचायतांे की भिन्न-भिन्न आवश्यकतायें है। यदि ग्राम पंचायतों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप संसाधन दिये जाय तो विकास की गति में तेजी आयेगी। पत्र में कहा गया है कि भारत उदय कार्यकर्ताओं ने लोगों से संवाद बनाते हुये अनुभव किया है कि केन्द्र और राज्य की सरकार उन पर स्वंय बनायी गई योजनायें दे देती है किन्तु उनकी आवश्यकता पर ध्यान नहीं दिया जाता। यदि ग्राम पंचायतांें में योजना समिति का गठन कर उनसे योजना मंगाकर कार्य किया जाय तो व्यवहारिक धरातल पर बेहतर विकास होगा।
भारत उदय ने  आग्रह किया है कि योजना समितियों का ग्राम पंचायतों में गठन सुनिश्चित कराया जाय और उनके द्वारा प्रस्तुत योजनाओं पर विमर्श कर उन्हें आवश्यतानुरूप सहयोग और संसाधन उपलब्ध कराये जांय। भारत उदय संस्था केन्द्र और राज्य सरकारों की योजनाओं की जानकारी पिछले 3 वर्षो से आम जन मानस को उपलब्ध करा रही है। इस दिशा में भी संस्था हर स्तर पर सहयोगी भूमिका निभाने को तत्पर है। यदि समितियों को सक्रिय किया जाय और वे नाम मात्र की कागजी न रहे तो इसके बेहतर परिणाम सामने आयेंगे। भारत उदय संस्था इस दिशा में सहयोग को सदैव तत्पर रहेगी।