Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ: फर्जी दस्तावेजों के सहारे 100 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में 18 पर केस लखनऊ: रिश्वतखोर एडीओ को मिली दो साल की सजा, 20 हजार रूपये का लगा जुर्माना 30 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले: डीजीपी ने जारी किया आदेश लोकतंत्र और संविधान का गला घोंट रही है भाजपा- अंबिका सिंह सहारा निवेशकों को वापस होंगे 5 हजार करोड़- अभयदेव शुक्ल उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास लखनऊ: निकाय चुनाव करीब आते ही प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा: 74 नए मरीज बिजली कर्मचारियों का उत्पीड़न रोकने की मांगः मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन उद्यमियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करें अधिकारी : मंडलायुक्त सीएम योगी ने किया स्वर्गीय डा.वाई डी सिंह की मूर्ति का अनावरण

विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने किया टीकाकरण का उद्घाटन

– विधायक निधि से रुधौली, भानपुर, सल्टौआ में लगेगा डिजिटल एक्सरे मशीन, ऑक्सीजन कॉन्सरट्रेटर

बस्ती। रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुधौली, भानपुर एवं सल्टौआ में एक-एक डिजिटल एक्सरे मशीन, दो-दो ऑक्सीजन कॉन्सरट्रेटर मशीन विधायक निधि से देने की घोषणा किया। इसी कड़ी में सोमवार को उन्होने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुधौली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सल्टौआ में 18 से 44 वर्ष के युवाओं में को होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
विधायक संजय प्रताप ने कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान का उद्घाटन करते हुये कहा कि पिछले एक माह के भीतर हमने कई अपनों को खोया है। महामारी ने सबको कष्ट दिया है, शहर हो या गांव चैतरफा इसका कहर है किन्तु जितना संभव हो सका लोगों के मदद का सिलसिला जारी है। कहा कि एक विधायक के रूप में उनसे जितना संभव हुआ किया और भविष्य में भी करते रहेंगे। उन्होने लोगांे का आवाहन किया कि बचाव हेतु टीकाकरण अवश्य करा लें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुधौली, भानपुर एवं सल्टौआ में एक-एक डिजिटल एक्सरे मशीन तथा दो-दो ऑक्सीजन कॉन्सरट्रेटर मशीन के हो जाने पर लोगों को इस महामारी से लड़ने में सुविधा रहेगी। कहा कि जब तक कोरोना पर पूरी तरह से अंकुश नहीं हो जाता चैन से नहीं बैठना है। सबके परस्पर सहयोग से ही सफलता मिलेगी। कोरोना हारेगा और मानवता की जीत होगी।
कार्यक्रमों में मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी रूधौली, भानपुर, डा0 वरुणानन्द प्रभारी चिकित्साधिकारी रुधौली, डा. सचिन, डा. आनन्द मिश्रा, शिवाकान्त मिश्रा प्रभारी निरीक्षक रुधौली, जयेश प्रताप जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार ‘राजू’ मनोज सिंह, रामउग्रह जायसवाल, विजय नारायण तिवारी,महेन्द्र सिंह, राजकुमार चैधरी, गोपाल सिंह, बलराम तिवारी, अनिल पाण्डेय, रत्नेश राय, विनोद द्विवेदी, उमेश यादव, विकास शर्मा, राजीव मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं टीकाकरण के लिये आये लोग शामिल रहे।