Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

मंत्री ने दिया कान्टैक्ट टेªसिंग में तेजी लाने तथा निगरानी समितियों को सक्रिय करने का निर्देश

मंत्री ने किया गठित एकीकृत कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेण्टर का निरीक्षण

बस्तीं। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए गठित एकीकृत कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेण्टर विकास भवन का निरीक्षण किया। उन्होने कंट्रोल सेण्टर द्वारा संचालित व्यवस्थाओं एवं कार्यो से प्रसन्नता व्यक्त किया एवं कोविड-19 के रोकथाम हेतु आवश्यक सुझाव भी दिये। उन्होने कंट्रोल सेण्टर टीम के अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि इस आपदा के समय आप द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है तथा इसको निरन्तर जारी रखें। उन्होने कान्टैक्ट टेªसिंग में तेजी लाने तथा निगरानी समितियों को सक्रिय करने का भी निर्देश दिया।
जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कोविड कंट्रोल सेण्टर द्वारा संचालित हेल्प डेस्क, एल-1, एल-2, भर्ती मरीजो की काउंसलिंग टीम एवं मरीजो का फीडबैक, लोकेशन एण्ड डिस्चार्ज टीम, कान्टैक्ट टेªसिंग तथा होमआइसोलेशन आदि व्यवस्थाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डाॅ0 राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डाॅ0 अनूप कुमार, डीएसओ रमन मिश्रा, डीआईओएस डीएस यादव, डाॅ0 स्वाती तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहें।