Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

शिव सेना ने किया सरकारी अस्पतालों मंे ओपीडी सेवा शुरू करने की मांग

मंहगाई नियंत्रण, रोजगार के लिये मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

स्ंावाददाता,बस्ती। शिव सेना जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय के नेतृत्च में बुधवार को शिव सेना एवं भवानी सेना के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 3 सूत्रीय ज्ञापन देकर सरकारी अस्पतालों में ओ.पी.डी. सेवा बहाल किये जाने, मंहगाई पर नियंत्रण और कोरोना काल में बेरोजगार हुये लोगों को रोजगार से जोड़ने की मांग किया।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवायें बुरी तरह से लड़खड़ा गई है और इसका फायदा उठाकर निजी अस्पताल एवं कुछ डाक्टर मनमाना फीस एवं जांच के नाम पर उगाही कर रहे हैं। शिवसेना ने मांग किया है कि निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा एवं पैथालोजी जांच की दर निर्धारित करने के साथ ही सरकारी अस्पतालों में ओ.पी.डी. सेवा बहाल किया जाय क्योेंकि गरीब मरीजों और उनके परिजनों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन सौंपते हुये शिव सेना जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि कोरोना संकट काल में जहां बेरोजगारी बढी है वहीं मंहगाई चरम पर है। डीजल, पेट्रोल मूल्य वृद्धि के साथ ही सरसो तेल, दाल आदि की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से लोग परेशान है। मांग किया है कि मंहगाई पर अंकुश लगाने के साथ ही रोजगार के अवसर पैदा किये जांय।
मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से दीन दयाल तिवारी, शुभम शर्मा, सर्वजीत मिश्र, सिद्धार्थ शुक्ल, चन्द्रावती, राम प्रकाश गौतम, संदीप जायसवाल, सुनील मिश्र, कलावती, मीरा, सुनीता, अनीता, अर्चना, कुशलावती आदि शामिल रहे।