Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

जिला कारागार में बंदियो से मुलाकात पर रोक को लेकर विधायक संजय ने उठाये सवाल

संवाददाता,बस्ती। जिला कारागार में बन्दियों से मुलाकात के लिये माननीय जन प्रतिनिधियों को भी अनुमति नही दिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में भारतीय जनता पार्टी के रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि जब इस प्रकार का कोई आदेश नहीं है तो आखिर माननीयों का बंदियों से मुलाकात क्यों नहीं कराया जा रहा है।
पत्र में विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि गत 22 मई 2021 को उन्होने वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार से अपने नजदीकी व्यक्ति से मिलने का समय दूरभाष पर मांगा गया तो उन्होने बताया कि कारागार में बाहरी व्यक्तियोें के मिलने पर पाबन्दी लगा दिया है। जब इस सम्बन्ध में वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार से शासनादेश की जानकारी मांगी गई तो उन्होने 18 मई 2021 का एक प्रपत्र संख्या 07 सामा-1/2021 पत्र महानिदेशक/ महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा पे्रषित छाया प्रति उपलब्ध कराया गया। विधायक संजय के अनुसार इस पत्र में माननीयों को जिला कारागार में किसी व्यक्ति से न मिलने का स्पष्ट रूप से कोई जिक्र नहीं किया गया है। पत्र में रूधौली विधायक ने कहा है कि जब इस प्रकार का कोई आदेश नही है तो आखिर माननीयों को बन्दियों से मिलने की अनुमति क्यों नहीं दिया जा रहा है ?