Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

जितने साल का होता हूं उतने पौधे पृथ्वी को भेंट करता हूं-पत्रकार अशोक श्रीवास्तव

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

जितने साल का होता हूं उतने पौधे पृथ्वी को भेंट करता हूं। यह बातें वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने कहीं। वे अपना जन्मदिन अनूठे अंदाज में मना रहे हैं। उन्होने कहा इस साल 22 जुलाई को 54 साल का हो गया हूं, इस अवसर पर अलग अलग स्थानों पर सामाजिक सहभागिता के साथ 54 पौधे लगाने हैं।

ये पौधे ऐसे स्थानों पर लगाये जा रहे हैं जहां उनके देखरेख की लोग खुद जिम्मेदारी ले रहे हैं। अभियान के पहले दिन डा. वीके वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस बसुआपार में आंवला, नीबू, कटहल, बेल, नीम आदि के 15 पौधे रोपे गये जिसमें इंस्टीट्यूट के संस्थापक डा. वीके वर्मा व डायरेक्टर आलोक श्रीवास्तव, व्यापारी नेता आनंद राजपाल, सुनील कुमार गुप्ता, अविनाथ श्रीवास्तव रवि आदि ने बढ़चढ़कर योगदान दिया। दूसरे दिन शहर के मडवानगर में चित्रांश क्लब की महिला विंग के पदाधिकारियों के साथ मिलकर पौधरोपण किया गया। सभी पौधे रोटरी अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव ने भेंट किये।