Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बुनियादी जरूरतें पूरी करने की बजाय दमनकारी रवैया अपना रही है प्रदेश सरकार-इमरान लतीफ

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

भाजपा को हराने और दिल्ली सरकार जैसी तमाम सुविधाओं को यूपी में लागू करने वाले हर दल से गठबंधन के रास्ते खुले हैं। ये बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बस्ती जिले के प्रभारी इंजी. इमरान लतीफ ने कही। वे यहां प्रेस क्लब सभागर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलायें, किसान, नौजवान, व्यापारी, बुजुर्ग, कर्मचारी संवर्ग सभी परेशान हैं।

सरकार सबकी आवाजें़ सुनकर उनकी बुनियादी जरूरतें पूरी करने की बजाय दमनकारी रवैया अपना रही है। यूपी में सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार हैं। सरकार के पास उन्हे रोजगार देने का कोई रोडमैप नही है। जिन युवाओं की शारीरिक और बौद्धिक क्षमता राष्ट्र निर्माण में लगनी चाहिये वे सारा समय सड़कों पर घूमकर बिता रहे हैं। जिस देश का युवा भविष्य को लेकर चिंतित है वहां संभावनायें अपने आप क्षेण हो जाती हैं। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने सर्विस कमीश केन्द्र के अधीन होने के बाद डोर डिलिवरी, मोहल्लों और महिलाओं के बसों में सुरक्षा के लिये मार्शलों की तैनाती जैसे अनेक कदम उठाये हैं जिससे रोजगार के अवसर विकसित हुये हैं और युवाओं को इसका लाभ मिला है।

शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार ने दुनिया के सामने एक मिसाल पेश किया है। चाहे मुआवजे का मामला हो, वृद्धा विधवा पेंशन का मामला हो या फिर सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने का मामला हो, दिल्ली सरकार ने देश के अन्य राज्यों से बेहतर करके दिखाया है। यूपी में पार्टी विधानसभा चुनाव को देखते हुये 8 अगस्त तक 1 करोड़ नये सदस्य बनाने का लक्ष्य बनाया है। इसके लिये सभी जिलों में यूपी जोड़ों सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार से आजिज आ चुके सभी संवर्ग के लोग बड़ी तेजी से सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। 23 दिन चले इस अभियान में 70 yk[k लोग पार्टी में अपना भरोसा जता चुके हैं। आप नेता ने कहा जनता महंगाई, बेरोजगारी, चोरी, डकैती, छिनैती और महिलाओं से जुड़े अपराधों तथा सरकार की दोहरी नीति से त्राहि त्राहि कर रही है।

यूपी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो 300 यूनिट फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, युवाओं को 5 हजार बेरोजगारी भत्ता, प्रतिवर्ष 21 लाख नौकरियां बड़ी पारदर्शिता के साथ दी जायेंगी। पत्रकार वार्ता के बाद जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद के नेतृत्व में उत्कर्ष श्रीवास्तव, प्रशांत मिश्रा, शिवम मिश्रा, रविकांत वर्मा, रामेश्वर मिश्रा, मनीष वर्मा, अमित चौधरी सहित तमाम युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। काजी इमरान लतीफ ने सभी का टोपी और मामला पहनाकर स्वागत किया। उन्होने पत्रकार वार्ता के बाद सुबाष तिराहे पर चल रहे यूपी जोड़ो सदस्यता अभियान के तहत आयोजित शिविर का उद्घाटन कर पार्टी के लोगों का हौसला बढ़ाया। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आनंद राजपाल, तिलकराम चौधरी, रामनाथ गौतम, उमेश कुमार, परविन्द्र चौधरी, रतन, चंदन तिवारी, सत्यनारायण चौधरी आदि मौजूद रहे।