Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

काकोरी कांड की याद में आयोजित किया गया कार्यक्रम

स्वतंत्रता स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित

कबीर बस्ती न्यूज, बस्ती। उ0प्र0।

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 09 अगस्त 1925 को काकोरी कांड की याद में सॉऊघाट ब्लाक के शिव गुलाम शहीद स्मारक स्थल पैड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्मारक पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक संजय प्रताप जायसवाल, ब्लाक प्रमुख अभिषेक, एसपी आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, बीएसए जगदीश शुक्ला, एम0एल0सी0 प्रतिनिधि हरीश सिंह ने स्मारक पर फूल माला चढ़ाकर  श्रद्धाजंलि अर्पित किया। इस अवसर पर काकोरी शहीद स्मारक में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर किया गया, जिसे प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने सम्बोधित किया।
पैड़ा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 रामआसरे चौधरी की पुत्री तथा जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी की माता उत्तरा पटेल को शाल ओढाकर तथा पुस्तके भेट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजय चौधरी ने कहा कि आजादी का पर्व सबसे बड़ा पर्व है और इसे हमें हर स्थान पर आयोजित करना चाहिए। उन्होने भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2023 तक आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होने कहा कि इन आयोजनों से नयी पीढी के लोगों को आजादी के लिए कुर्वान हुए लोगों के बारे में जानने का मौका मिलेगा।
विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि हमें गर्व के साथ आजादी का पर्व मनाना चाहिए। हमने अंग्रेजो की गुलामी से आजाद होने के लिए लड़ाई लडी थी, अब हमें देश के प्रत्येक नागरिक को रोटी, कपड़ा और मकान उपलब्ध कराने तथा प्रत्येक नागरिक का जीवन खुशहाल बनाने के लिए प्रयास करना होगा। इस अवसर पर उन्होने घोषणा किया कि स्वंत्रतंत्रा संग्राम सेनानी स्वं रामआसरे चौधरी के गॉव मंझरिया में भव्य एवं विशाल स्वागत द्वार बनवाया जायेंगा। उन्होने महॉत्मा गॉधी द्वारा संचालित असहयोग आन्दोलन तथा चौरी-चौरा कांड को याद करते हुए कहा कि रामप्रसाद विस्मिल तथा अशफाकउल्ला खॉ ने जाति एंव धर्म से ऊपर उठकर देश की आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह ने पैड़ा गॉव का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। ब्लाक प्रमुख सॉऊघाट अभिषेक ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह को पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव तथा सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, आलोक रंजन ने भी सम्बोधित किया। झिनकूलाल त्रिवेणीराम चौधरी इण्टर कालेज, जनता उच्च माध्यमिक विद्यालय मंझरिया, शबनम हायर सेकेण्ड्री स्कूल पडिया पुर्सिया, स्काउट गाइड, स्वयं सेवी संस्था, एनसीसी द्वारा रैली निकाली गयी, जिसका सभी अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर स्वागत भी किया। खैर गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंग दे बसंती चोला, मॉ तुझे सलाम जैसे देश भक्तिगीत प्रस्तुत किए गये।
समारोह में कवियत्री सुमन सागर तथा राजेश मिश्रा द्वारा देश भक्ति रचना प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष श्रीवास्तव ने किया। अध्यापक अमित सिंह द्वारा बनाये गये इन्कलाब जिन्दाबाद एवं देशभक्ति संबंधी चित्र कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित किए गये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, एसडीएम रूधौली आनन्द श्रीनेत, एबीएसए प्रीती शुक्ला, स्काउट के कुलदीप सिंह, विद्यामणि सिंह, पंकज श्रीवास्तव, रामप्रसन्न शुक्ल, अध्यापिकाए साक्षी मिश्रा, ज्योती शुक्ला, अलसबा, अंजुम परवीन, इति पाण्डेय, नीलिमा गौतम उपस्थित रहें।