Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

ऋण वितरण का शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करें बैंक अधिकारी-डीएम

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों तथा बैंक के जिला समन्वयक को दिसम्बर 2021 तक ऋण वितरण का शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की विशेष बैठक में उन्होने कहा कि जनवरी, फरवरी एवं मार्च 2022 में विधान सभा निर्वाचन सम्भावित है। इसको ध्यान में रखते हुए माहवार लक्ष्य निर्धारित करें तथा इसकी पूर्ति सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि जिन विभागों को अभी तक शासन से लक्ष्य नही प्राप्त हुए है, वे पिछले वर्ष का लक्ष्य मानते हुए पर्याप्त संख्या में ऋण आवेदन पत्र बैंको को भेजवाये। विभाग नियमित रूप से इसकी समीक्षा करें तथा दिक्कत आने पर उन्हें अथवा सीडीओ को अवगत कराये।
उन्होने कहा कि जिले का ऋण जमानुपात 41.55 प्रतिशत है, जो रिजर्व बैंक के मानक 60 प्रतिशत से कम है। उन्होने निर्देश दिया कि सभी बैंक, कृषि, एम0एस0एम0ई0 के अन्तर्गत व्यापार एवं सेवाओ तथा सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्य को पूरा करें। समीक्षा में उन्होने पाया कि लीड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक आफ इण्डिया, सेण्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, बैंक आफ बड़ौदा, बैंक आफ इण्डिया, इण्डियन बैंक, बड़ौदा यू0पी0 बैंक, जिला सहकारी बैंक का ऋण जमानुपात जिले के 41.55 प्रतिशत से भी कम है। उन्होने इन बैंको को सुधार के लिए आगाह किया है।
उन्होने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 36967 नया एवं 51449 रिनिवल कार्ड जारी करने के लिए लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसे बैंकवार प्रेषित किया गया है। इसके साथ ही मत्स्य पालको को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए भी उन्होने बैंको को निर्देशित किया। मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा ने बताया कि 36 हेक्टेयर के 65 तालाबों का पट्टा किया गया है। अनुबंध होने के बाद इनका क्रेडिट कार्ड जारी कराया जायेगा।
उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में 42 लक्ष्य के सापेक्ष 51, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 74 के सापेक्ष 60, एक जनपद एक उत्पाद योजना में 32 के सापेक्ष 47 ऋण पत्रावलिया विभिन्न बैंको को भेजी गयी है। खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एके सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में 30 के सापेक्ष 21, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में 10 के सापेक्ष 18 तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में 30 के सापेक्ष 03 ऋण पत्रावलिया बैंको को भेजी गयी है।
ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि पी0एम0 स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिधि योजना के अन्तर्गत 4572 के सापेक्ष 2852 ऋण पत्रावलिया स्वीकृत की गयी है तथा 2461 को ऋण वितरित किया गया है। संकल्प से सिद्धि योजना के अन्तर्गत 556 के सापेक्ष 189 लाभार्थियों का ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत किया गया है तथा 102 को वितरित किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि इस योजना में शेष लाभार्थियों को 12 अगस्त को आयोजित कैम्प में ऋण वितरण कराये। उन्होने बनकटी, हर्रैया, बभनान नगर पंचायत में 0 ऋण वितरण पर असंतोष व्यक्त किया तथा लीड बैंक मैनेजर एवं वहॉ के ईओ को तत्काल ऋण वितरण कराने का निर्देश दिया।
बैठक का संचालन लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा ने किया। इसमें में सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, पीडी कमलेश सोनी, शिव सिंह अधिकारी जयगोविन्द प्रसाद, संजय उपाध्याय, अजीत सिंह यादव, उदय प्रकाश पासवान, संदीप कुमार, गोपालजी त्रिपाठी, केके यादव, अखिलेश त्रिपाठी, चन्द्रभान वर्मा एंव विभागीय अधिकारी तथा बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।