Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

बस्ती मे भीषण सडक हादसाः पांच की मौत दो घायल

    • नगर थाना क्षेत्र के पुरैना चैराहे पास की घटना
    • सड़क पर खड़े कंटेनर में पीछे से घुस गई थी कार       

 

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

  • राष्ट्रीय राजमार्ग 28 बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के पुरैना चैराहे पर बृहस्पतिवार की सुबह एक कार सड़क पर खड़े कंटेनर में पीछे से घुस गई। जिससे कार में सवार सात लोगों में से पाँच की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि दो को हल्की चोट आई।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड प्रदेश के रहने वाले अब्दुल अजीज लखनऊ के शारदा नगर लखनऊ में रहकर प्रापर्टी का काम करते थे। गांव में रह रही मां की मौत का समाचार पाकर वह एक कार से परिवार समेत अपने घर झारखंड जा रहे थे। उनकी कार बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के पुरैना चैराहे पर पहुंची ही थी। तभी कार चालक अभिषेक से कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े एक कंटेनर में पीछे से जा घुसी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार कंटेनर में फंसे गई। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार कोरी, फुटहिया चैकी इंचार्ज रामदेव कांस्टेबल भालचंद तुरन्त मौके पर पहुंचे।
    आनन फानन में गाड़ी को बाहर निकलवाया और उसमें सही सलामत बची हुई अब्दुल अजीज की पुत्री अमन तथा घायल कार चालक अभिषेक को बाहर निकाल अमन को बगल के ही एक घर पर बिठाकर घायल कार चालक को एम्बूलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया, जबकि कार के अंदर पांच घटनास्थल पर ही मृत हो चुके। पांचों की फंसी हुई लाशों को काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। जिनकी पहचान अब्दुल अजीज 48 वर्ष,नर्गिश तवस्सुम पत्नी अब्दुल अजीज 45 वर्ष,अमन पुत्री अब्दुल अजीज 18 वर्ष,सिडरा पुत्री अब्दुल अजीज 10 वर्ष तुबा पुत्र अब्दुल अजीज के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर घटना की सूचना परिजनों को दे दी थी।