Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

17 सितम्बर को वितरण किया जायेंगा ऋण, उपकरण एवं मशीन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अनतर्गत 17 सितम्बर को वृहद कैम्प आयोजित करके ऋण वितरण किया जायेंगा तथा आर्टीजन को उपकरण एवं मशीन का वितरण किया जायेंगा। विकास भवन में जिला उद्योग बन्धु की बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने उद्योग विभाग तथा बैंको को तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सकें। उन्होने निर्देश दिया कि निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित 05 प्रकरणों को खाद्य सुरक्षा, कृषि, आवास, विद्युत सुरक्षा एवं व्यापार कर विभाग तीन दिन में निस्तारित कर रिपोर्ट दें। उन्होने कहा कि इस पोर्टल की समीक्षा मुख्य सचिव उ0प्र0 द्वारा की जाती है। इसलिए भविष्य में कोई प्रकरण लम्बित न रहें।
उन्होने खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा एक भी ऋण आवेदन पत्र को स्वीकृत न कराने पर असंतोष व्यक्त किया तथा निर्देश दिया कि कैम्प आयोजित करके अधिक से अधिक ऋण प्रार्थना पत्र बैंको को भेजे। उन्होने कहा कि दिसम्बर माह तक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना में प्राप्त लक्ष्यों को ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने चेम्बर्स आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के महामंत्री हरीश चन्द्र शुक्ल द्वारा अवगत कराने पर अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को टीवी अस्पताल, जिगिना चौराहा तथा प्लास्टिक काम्पलेक्श चौराहा पर जल भराव को खतम कर सड़क ठीक कराने का निर्देश दिया। बैठक में अधिशासी अभियन्ता विद्युत संतोष कुमार ने बताया कि 28 में से 26 औद्योगिक इकाईयों को विद्युत कनेक्शन जारी कर दिया गया है। बैठक में एकल मेज व्यवस्था उद्यम पंजीयन, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा की गयी।
बैठक का संचालन सहायक सख्याधिकारी जितेन्द्र कुमार ने किया। इसमें क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीएसआईडीसी केएन श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता प्रदीप कुमार, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, अरविन्द्र आनन्द, लेबर श्रम अधिकारी विनय कुमार दूबे तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।