Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

7 को ट्विटर अभियान, 14 को  धरना देंगे प्राथमिक शिक्षक

बैठक में शिक्षकों ने बनाया 21 सूत्रीय मांगो को लेकर आन्दोलन की रणनीति

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शुक्रवार को जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आगामी 7 सितम्बर को 21 सूत्रीय विन्दुओं को लेकर दिन में 10 बजे से 1 बजे तक ट्विटर अभियान चलाने, 14 सितम्बर को अवकाश लेकर सभी बीआरसी केन्द्रों पर समस्याओं के निस्तारण हेतु एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि  लम्बे समय से 21 सूत्रीय विन्दुओं के निस्तारण हेतु विभाग और सरकार से आग्रह किया जा रहा है किन्तु समस्यायें यथावत हैं, ऐसे में विवश होकर ट्विट और धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है।
जनपदीय मंत्री बाल कृष्ण ओझा ने कहा कि शिक्षकों का जनपद के भीतर स्थानान्तरण, पदोन्नति, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकांे का नियमितीकरण, रसोईयों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय वृद्धि, कैशलेश चिकित्सा, एसीपी का लाभ, उपार्जित अवकाश, सामूहिक बीमा की राशि बढाने, मृतक शिक्षकों के आश्रितों को टीईटी से मुक्त किये जाने, 17140 व 18150 का लाभ देने, छात्रोें को फर्नीचर, पीने का शुद्ध पानी एवं स्कूलों में चहरदीवारी आदि की 21 लम्बित मांगों को लेकर शिक्षक आन्दोलन को बाध्य है। सरकार शीघ्र इसका निस्तारण करे।
जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि जनपद के 69000 भर्ती में शिक्षकों का सभी सत्यापन आने के बाद भी हजारों शिक्षकों का बकाया वेतन आदेश लम्बित है। यदि 20 सितम्बर तक आदेश जारी नहीं होता है तो 21 सितम्बर से शिक्षक आन्दोलन को बाध्य होंगे।
बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, उमाकान्त शुक्ल, प्रवीण श्रीवास्तव, गिरजेश चौधरी, रूकुनुद्दीन, डॉ. प्रमोद सिंह, प्रताप नरायन, अशोक यादव, शिवरतन, रजनीश यादव, अनिल पाठक, राजकुमार तिवारी, सनद पटेल, मक्खन लाल, सुरेश गौड़, राजकुमार, शेषनाथ यादव, मुस्तकीम, मो. असलम, विनोद   चौधरी, खुर्शीद, कविन्द्र चौधरी के साथ ही अनेक शिक्षक शामिल रहे।