Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

लखनऊ की भांति नगर पालिका बस्ती में लागू की जायेगी सेफ सिटी परियोजना-मण्डलायुक्त

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

लखनऊ की भांति नगर पालिका बस्ती में सेफ सिटी परियोजना लागू की जायेगी। इसका संचालन गृह विभाग के महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुये मण्डलायुक्त गोविन्द राजू एन.एस. ने इसका प्रस्ताव शासन को भिजवाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि इस परियोजना को लागू करने के लिये मण्डलायुक्त अधिकारिता समिति के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के अन्तर्गत नगर पालिका क्षेत्र में इन्टीग्रेटेड स्मार्ट कण्ट्रोल रूम, पिंक बूंथ, पिंक पेट्रोल, आशा ज्योति केन्द्र, पिंक ट्वायलेट एवं लाइटनिंग कार्य कराये जायेंगे।
सेफ सिटी परियोजना के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के ऐसे स्थलों का चयन किया जायेगा जहां महिलाओं, लड़कियों एवं किशोरियों का सर्वाधिक आना-जाना होता है। ऐसे स्थलों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त उनकी सुरक्षा के लिए इन्टीग्रेटेड स्मार्ट कण्ट्रोल रूम, पिंक बूंथ, पिंक पेट्रोल, आशा ज्योति केन्द्र, पिंक ट्वायलेट का अलग से भवन बनवाया जायेगा। इसके लिये भूमि चिन्हित किया जाएगा।
मण्डलायुक्त नें कानून व्यवस्था की समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में त्योहार, पर्व मनाये जायेंगे। इसके अलावा आने वाले समय में चुनाव से सम्बन्धित तैयारी भी की जानी है। सभी सम्बन्धित अधिकारी सतर्क निगाह रखते हुये सुरक्षात्मक उपायों, रात्रि गस्त बढ़ाने तथा समय-समय पर मार्च पास्ट का आयोजन करें। इसके अलावा उन्होंने सीमा क्षेत्र के जनपद सिद्धार्थनगर की सीमा पर आई.एस.आई. गतिविधियों पर कड़ी निगाह रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बार्डर पर तैनात सभी एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल होना चाहिए तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान तेजी से किया जाना चाहिए।
बैठक में उन्होंने आबकारी विभाग द्वारा संचालित 28 अगस्त से 06 सितम्बर तक अभियान की समीक्षा किया तथा प्रवर्तन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में आई.जी. अनिल कुमार राय, जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, दिव्या मित्तल, दीपक मीना, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, डा0 कौस्तुभ एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर उपस्थित रहे।