Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

रोटरी ग्रेटर ने शिविर लगाकर बाढ़ पीड़ितों में किया राहत सामग्री का वितरण

स्वास्थ्य शिविर में उपचार के साथ लगा कोरोना टीका

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा शनिवार को क्लब अध्यक्ष रोटेरियन एल.के. पाण्डेय, उपाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा के संयोजन मेें कुदरहा विकास खण्ड क्षेत्र के बाढ प्रभावित क्षेत्र  मईपुरवा, मदरहवा, महुआपार, पटपरवा आदि गांव के लोगों में प्राथमिक विद्यालय वैडारी एहतमाली  पर शिविर लगाकार लगभग 200 लोगों में राहत सामग्री का वितरण किया गया। इसी क्रम में स्वास्थ्य शिविर लगाकार लोगों का उपचार करने के साथ ही कोरोना टीकाकरण कराया गया।
क्लब अध्यक्ष एल.के. पाण्डेय ने कहा कि क्लब की ओर से निरन्तर लोगों की सेवा का कार्य किया जा रहा है। क्लब उपाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि बाढ पीड़ितों को सहायता के साथ ही स्वास्थ्य शिविर लग जाने से इस सुदूर क्षेत्र में लोगों को विशेष लाभ हुआ है।
स्वास्थ्य शिविर और कोरोना टीकाकरण शिविर सम्पन्न कराने में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा के डा. फैज वारिस, डा. विवेकानन्द, डा. मनोज पाण्डेय, बदरे आलम, सुनीता देवी, प्रिन्शी, हरि गोविन्द द्विवेदी, राम प्रकाश, विशाल मिश्रा, विमला देवी, रेखा, संवारी आदि ने योगदान दिया। इसी क्रम में क्लब सचिव मोनिरूद्दीन, टी.एस. श्रीवास्तव आदि ने योगदान दिया।