Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

सिद्वार्थनगर मे वाणिज्य उत्सव ”एक्सपोट्र्स कॉनक्लेव-2021“ का सांसद ने किया शुभारम्भ

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित वाणिज्य उत्सव ”एक्सपोट्र्स कॉनक्लेव-2021“ का सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर लोहिया कलाभवन में शुभारम्भ किया गया। सांसद के साथ जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, पी0डी0 सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह उपस्थित थे।
परियोजना निदेशक सन्त कुमार द्वारा सांसद को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित वाणिज्य उत्सव ”एक्सपोट्र्स कॉनक्लेव-2021“ में सिंगापुर से बर्चुअल जुड़े आनन्द सिंह द्वारा काला नमक चावल के निर्यात तथा  पैदावार बढ़ाने आदि के बारे में जानकरी दी गयी। सांसद द्वारा आनन्द सिंह जनपद सिद्धार्थनगर के किसानो को काला नमक चावल से अधिक लाभ दिलाये जाने के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। आनन्द सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा काला नमक चावल का नाम बुद्धा राइस रखा गया है। कालानमक चावल की खुशबू बरकरार रखने के लिए उसकी अच्छी पैकिंग होनी चाहिए।
सांसद श्री पाल ने उपस्थित लोगो से कहा कि आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अमृत महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजली देकर उन्हें याद करते है। उसी श्रृखंला में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत जनपद सिद्धार्थनगर में चयनित काला नमक चावल का निर्यात किया जा रहा है। काला नमक चावल से किसानो को अधिक लाभ मिल रहा है। आज स्वयं सहायता समूहो द्वारा हमारे देश की महिलाएं स्वरोजगार बन रही है। सांसद श्री पाल ने वाणिज्य उत्सव ”एक्सपोट्र्स कॉनक्लेव-2021“ के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की सराहना की तथा बधाई दी।
जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह द्वारा सांसद श्री पाल, मा0 जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा उपस्थित सभी लोगो का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर स्टाल लगाने वाले लोगो को मा0 सांसद द्वारा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नसीम अहमद, उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज, तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी, जनपद के उद्यमी आदि उपस्थित थे।