Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

सहकारी बैंक के चुनाव में प्रस्तावक अजय पाण्डेय ने लगाया मनमानी का आरोप

पुलिस ने घर से कर लिया अपहरण, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

कबीर बस्ती न्यूज बस्ती।उ0्रप्र0।

जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के संचालक एवं चेयरमैंन  पद की प्रत्याशी उर्मिला देवी पत्नी रामकेवल यादव के प्रस्तावक अजय पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने सादी वर्दी में सोमवार की रात्रि लगभग 2 बजे कम्पनीबाग स्थित उनके आवास से अपहृत कर लिया। उन्हें अठदमा स्थित सुगर मिल के गेस्ट हाउस ले जाया गया और मंगलवार को सहकारी बैंक का चुनाव सम्पन्न होने के बाद उन्हें छोड़ा गया। इस कृत्य को लोकतंत्र और सहकारिता के मूल उद्देश्य की हत्या बताते हुये अजय पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।
अजय पाण्डेय ने कहा कि लोकतंत्र में जय पराजय एक प्रक्रिया है किन्तु सत्ता के दबाव में प्रस्तावक का पुलिस के माध्यम से अपहरण करा लेना गंभीर अपराध है। यदि आवश्यकता पड़ी तो वे इस प्रकरण को सक्षम न्यायालय के समक्ष ले जाने को बाध्य होंगे।