Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

11  सूत्रीय मांगो को लेकर कर्मचारी, शिक्षक संगठनों ने निकाला मोटर साईकिल जुलूस

मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, मांगे न मानने पर दिया 28 को आन्दोलन की चेतावनी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

मंगलवार को कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेशनर्स अधिकार मंच उ.प्र. प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर  जनपद के सैकड़ों कर्मचारियों शिक्षकों ने 11 सूत्रीय मांगो को लेकर शिवहर्ष किसान पी.जी. कालेज के परिसर से मोटरसाईकिल जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंपा। मोटरसाईकिल जुलूस का नेतृत्व कर्मचारी, शिक्षक,अधिकारी एवं पेशनर्स अधिकार मंच के अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह,  अशोक कुमार मिश्रा नेे किया।  मोटर साईकिल रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंची। कर्मचारी, शिक्षक अपनी न्योयोचित मांगों को पूरा करने के लिये नारे लगा रहे थे। कर्मचारियों की मोटरसाईकिल रैली के कारण अनेक स्थानों पर ट्रैफिक पूरी तरह जाम हो गया।  पुलिस बल लगातार निगरानी करता रहा।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में पुरानी पेंशन को व्यवस्था को लागू किये जाने, रोके गये भत्तो को बहाल करने पं० दीन दयाल  उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा सुविधा को दिये जाने, फिल्ड के कर्मचारियों को मोटर साईकिल भत्ता दिये जाने, दैनिक वेतन, संविदा, आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को नियमित किये जाने कर्मचारियों की वेतन विसंगति को दूर किये जाने अवकाश नकदीकरण की 300 सीमा को बढ़ा कर 600 दिन किये जाने आदि की मांग शामिल है।
रैली को राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष मस्तराम वर्मा, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शिव पाल सिह, डिप्लोमाइन्जीनियर महासंघ के अध्यक्ष ई०अभिषेक सिंह, विकास भवन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष अरूणेष पाल, ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष मनोज यादव, सफाई कर्मचारी के अध्यक्ष अजय आर्य, कोषागार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अखिलेस पाठक, प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री बाल कृष्ण ओझा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अधार पाल, मंत्री तौलू प्रसाद, दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष  अशोक सिंह आदि ने सम्बोधित किया। कहा कि  कर्मचारी , शिक्षक अपनी मांगो को लेकर अंतिम दम तक संघर्ष जारी रखेंगे। एस्मा लगाने से कोई नही डरने वाला है सरकार मांगो पर कार्यवाही न करके कर्मचारी, शिक्षकों की आवाजों को दबा रही है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेतावनी दिया कि  समस्या का निस्तारण न हुआ तो  28 अक्टूबर  को बस्ती समेत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विशाल घरना दिया जाएगा।
मोटरसाईकिल रैली में दुर्गेश यादव, सन्तोष राव फैजान अहमद, शिव प्रकाश सिंह, प्रवीन श्रीवास्तव, प्रमोद शुक्ला, सुधीर तिवारी, अमरेश श्रीवास्तव, श्याम करन यादव, चन्द्रभूषण प्रताप, राकेश पाण्डेय, रमाशंकर चौधरी, गिरीश चन्द्र चौबे, सुरेश गौड़, आशीष कुमार, मंशाराम, ओकार सिंह, राम चरन, सन्तोष शुक्ला, शीतल गुप्ता, राजेशकुमार, रुद्रनरायन, मो. कलीम,  विमल आन्नद, सभाजीत पाल, शिवपूजन आर्य, राजेश गिरी, कंुवर राकेश  सिंह, गिरजेश चौधरी, हरिओम यादव,  अखिलेश पाण्डेय , उमाकान्त शुक्ल, रुकुनुद्दीन, सन्तोष मिश्र, रवि सिंह,  अशोक  यादव, प्रमोद सिंह, रंजन सिंह, सन्तोष पाण्डेय,  अश्वनी सिंह, शिवमंगल पाण्डेय, सुभाष मिश्रा, रघुनाथ पटेल, चन्द्रप्रकाश राव, अमरनाथ गौतम, धमेन्द्र चौधरी, राम नेवास के साथ ही बड़ी संख्या में कर्मचारी, शिक्षक शामिल रहे।