Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंडलायुक्त ने दिलाया राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

मंडलायुक्त गोविंद राजू एनएस ने मंडलायुक्त सभागार में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए निरंतर कार्यरत रहेंगे। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन गोरेलाल शुक्ल, मनोज श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, अनुपम चौधरी, संदीप यादव, सौरभ कुमार, शमीम अहमद, रमेश चन्द्र, संतोष पाण्डेय सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में एपीएन पीजी कालेज परिसर में आयोजित स्वनिधि दीप महोत्सव मेले में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने उपस्थित विद्यालयों के बच्चों, अधिकारी/कर्मचारीगण तथा गणमान्य नागरिकों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि देश की एकता में सरदार पटेल का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। उनके विचार राष्ट्रीय एकता हेतु हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, जिला विकास अधिकारी  अजीत कुमार श्रीवास्तव, स्वीप आइकॉन डॉ0 श्रेया, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या नीलम सिंह, ईओ नगरपालिका अखिलेश त्रिपाठी, आपदा सहायक रंजीत रंजन, डॉ0 योगेश शुक्ल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में कलेक्ट्रेट में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संचित मोहन तिवारी ने पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल तथा पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी रामकुमार पाल, सूर्यलाल, मोहम्मद मुजतवा, राघवेन्द्र पाण्डेय तथा कलेक्ट्रेट के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।