Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

दो घंटे तक घायल को देखने नहीं पहुंचे सर्जन, हंगामा और तोड़फोड़

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में घायल तड़पता रहा और परिजन मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन दो घंटे तक वहां कोई सर्जन मरीज को देखने नहीं पहुंचा। मरीज के साथ आए लोगों का धैर्य जवाब दे गया और कुछ युवकों ने इमरजेंसी वार्ड का शीशा आदि तोड़ दिया। इमरजेंसी स्टाफ इधर-उधर खिसक लिया। विवाद बढ़ता देख सर्जन को बुलाया गया तब मरीज को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

गांधी नगर में सब्जी की दुकान चलाने वाले व दक्षिण दरवाजा निवासी मो. समीर (15) रविवार सुबह मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। बाइक से गिरने पर उसके सिर में चोट लगी थी। उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मरीज को भर्ती कर लिया और कहा कि सर्जन को कॉल किया जा रहा है। वह आकर मरीज की हालत को देखते हुए निर्णय लेंगे।

परिजनों का आरोप है कि दो घंटे से लगातार वह लोग सर्जन को बुलाए जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन उनका सुनने वाला कोई नहीं था। आरोप है कि स्टाफ ने किसी सर्जन को नहीं बुलाया। मरीज की हालत बिगड़ती जा रही थी। साथ में मौजूद महिलाओं ने रोना-पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद साथ में आए लोग आक्रोशित हो गए। वहां तोड़फोड़ शुरू हो गई। हालात बिगड़ने पर सर्जन को बुलाया गया। सर्जन ने मरीज को रेफर कर दिया। परिजन मरीज को लेकर चले गए।