Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

क्षितिज गोस्वामी ने नीट परीक्षा में 99.34 प्रतिशत पाकर जिले का बढ़ाया मान

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

शहर के रामेश्वरपुरी मोहल्ला निवासी क्षितिज गोस्वामी ने नीट परीक्षा में 99.34 प्रतिशत पाकर जिले और परिवार का मान बढ़ाया है। उनके बाबा स्व0 सुरेन्द्र नाथ गिरी जिले के वरिष्ठ चिकित्सक रहे हैं। क्षितिज ने सीएमएस लखनऊ से हाई स्कूल और इंटर करने के बाद लखनऊ में ही रहकर नीट परीक्षा की तैयारी की। शुरू से ही मेधावी रहे क्षितिज ने इंटर मीडिएट की परीक्षा में आल इण्डिया रैंक में चौथा स्थान हासिल किया था। इंटरमीडिएट के बाद वे नीट की तैयारी में जुटे और उसमें भी उनका परचम लहराया। नीट परीक्षा में आल इण्डिया रैंक में उनका स्थान 10115 है। परीक्षा में 624 अंक के साथ सफलता अर्जित करने पर परिजनों में प्रसन्नता है।
क्षितिज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता राजेश कुमार गिरि, मां सीमा गिरी और गुरूजनों को देते हुए कहा कि बिना उनके आर्शीवाद और मार्ग दर्शन के संभव नहीं था। उनकी सफलता पर परिजनों, शुभेच्छुओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है।