Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

भाजपा को हराने के लिये कोई भी कुरबानी देने को तैयार हूं-शिवपाल

शिवपाल ने भाजपा पर साधा निशाना, सपा से गठबंधन का दिया संकेत

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा लेकर निकले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के निकट स्थित एक मैरेज हाल में फूल मालाओं के साथ जिलाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह विपिन के संयोजन में स्वागत किया। सभा को सम्बोधित करते हुये शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बस्ती से उनका निकट का नाता है। जिस बस्ती को भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ने कहा था कि ‘बस्ती को बस्ती कहूं तो काको कहूं उजाड़, उसे विकसित करने के लिये मंत्री रहते अनेक योजनायें दी। कहा कि अवसर मिला तो बस्ती में चीनी मिल शुरू कराने के साथ ही बंद पड़ी चीनी मिलों को चलवाया जायेगा। कहा कि वे प्रदेश के जनता के हित में कुरबानी देकर सपा के साथ गठबंधन को तैयार हैं। कहा कि वे पिछले दो सालों से प्रयास कर रहे हैं, जो भी करना है अखिलेश जल्दी करें, चाहे गठबंधन करें या विलय करें लेकिन हमारे लोगों का सम्मान होना चाहिए, जो लोग हमारे साथ हैं, उनको सम्मानजनक तरीके से सीटें मिलनी चाहिए। उन्होने पूर्व राज्यमंत्री श्रीपति सिंह और प्रदेश महासचिव विपिन त्रिपाठी के योगदान की सराहना करते हुये कहा कि निष्ठावान कार्यकर्ताओं की ताकत से ही सूबे में बदलाव आयेगा।
सभा में भाजपा पर करारा निशाना साधते हुये शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जनता सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है और भाजपा को परास्त करने के लिये वे हर स्तर पर प्रयास करेंगे। कहा कि कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है, भाजपा अन्नदाता किसानों को मजदूर बनाने का षड़यंत्र कर रही है।
पूर्व राज्य मंत्री श्रीपति सिंह ने कहा कि सपा को विस्तार देने में  शिवपाल सिंह यादव ने सर्वाधिक योगदान दिया है, सपा नेतृत्व को इस पर गंभीरता से विचार करना होगा। सभा को राष्ट्रीय महासचिव  आदित्य यादव, प्रदेश अध्यक्ष सुन्दरलाल लोधी, विपिन त्रिपाठी, प्रदेश महासचिव  अजय त्रिपाठी ‘मुन्ना’ अजय पाण्डेय, दिनेश सिंह यादव, बीरपाल सिंह, गौतम यादव आदि ने सम्बोधित करते हुये किसानों, नौजवानों, व्यापारियोें से जुड़े मुद्दों को उठाते हुये भाजपा पर निशाना साधा। संचालन महासचिव एबादुलहक ने किया। जिलाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह विपिन ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि पार्टी चुनाव में उतरने को पूरी तरह तैयार है।
इसके पूर्व एक होटल में पत्रकारों से वार्ता के दौरान  शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी के लक्ष्य, नीति पर चर्चा करते हुये कहा कि भाजपा ने प्रदेश का बंटाधार कर दिया। विकास ठप है और जनता अब भाजपा के झूठे वायदों पर गुमराह नहीं होने वाली। उन्होने पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराये जाने की निन्दा करते हुये कहा कि समय आने पर इसका जबाब दिया जायेगा।
जनसभा में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव कुसुम मिश्र, शालू यादव, वृजेश द्विवेदी, पंकज सिंह, विजय यादव, राजेश शुक्ल, कैलाश मोहन श्रीवास्तव, एजाज अहमद, सतीश पाण्डेय, शुभम उपाध्याय, अंकुश प्रताप सिंह, लालचंद यादव, दीपक सिंह, सोनू गौड़, मोनू खान, समीर खान, अमित पाण्डेय, संजय शर्मा, राम अशीष विश्वकर्मा, सुभाष यादव, सांवरजीत यादव, गगन पाण्डेय, गुड्डू पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, योगेन्द्र सिंह सोनू के साथ ही बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।