Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

कलेक्ट्रेट के नवनिर्मित भवन के कक्ष संख्या 16 का डीएम ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

कोविड-19 अहेतुक सहायता आवेदन पत्र प्राप्ति सेल का शुभारंभ कलेक्ट्रेट के नवनिर्मित भवन के कक्ष संख्या 16 में जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने फीता काटकर किया। सेल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि कोरोना से मृतक सभी 330 पीड़ित परिवारों को फोन द्वारा भी सूचित कर दिया जाए, ताकि वे शीघ्र अति शीघ्र फार्म जमा कर सकें। इसके लिए उन्होंने अलग रजिस्टर बनाकर फार्म प्राप्ति का विवरण दर्ज करने का भी निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना से मृतक प्रत्येक व्यक्ति के परिवारीजन को रू0 50000 की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके अनुपालन में कलेक्ट्रेट में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय में यह सेल गठित किया गया है। यहां से आवेदन फार्म भी प्राप्त कर सकेंगे तथा उसे भरकर आवश्यक प्रपत्रो यथा- आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, कोविड-19 से ग्रसित होने का प्रमाण पत्र के साथ जमा करना होगा। इस कार्य को देख रहे बृजेश ने बताया कि अहेतुक सहायता प्राप्ति के लिए अभी तक कुल 13 फार्म जमा हो गए हैं, जिसे रजिस्टर में दर्ज कर लिया गया। विस्तृत जानकारी हेतु हेल्प लाइन नम्बर-8317071056, 9794700853 एवं 9919766766 पर सम्पर्क कर सकते है।
इस अवसर पर सीआरओ नीता यादव, आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन, नाजिर मुस्तवा, देवेंद्र श्रीवास्तव, वृजेश कुमार श्रीवास्तव, पतिराम, जितेंद्र, शुभी सचदेवा, दुर्गा प्रसाद तथा अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।