Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

कलेक्ट्रेट के नवनिर्मित भवन के कक्ष संख्या 16 का डीएम ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

कोविड-19 अहेतुक सहायता आवेदन पत्र प्राप्ति सेल का शुभारंभ कलेक्ट्रेट के नवनिर्मित भवन के कक्ष संख्या 16 में जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने फीता काटकर किया। सेल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि कोरोना से मृतक सभी 330 पीड़ित परिवारों को फोन द्वारा भी सूचित कर दिया जाए, ताकि वे शीघ्र अति शीघ्र फार्म जमा कर सकें। इसके लिए उन्होंने अलग रजिस्टर बनाकर फार्म प्राप्ति का विवरण दर्ज करने का भी निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना से मृतक प्रत्येक व्यक्ति के परिवारीजन को रू0 50000 की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके अनुपालन में कलेक्ट्रेट में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय में यह सेल गठित किया गया है। यहां से आवेदन फार्म भी प्राप्त कर सकेंगे तथा उसे भरकर आवश्यक प्रपत्रो यथा- आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, कोविड-19 से ग्रसित होने का प्रमाण पत्र के साथ जमा करना होगा। इस कार्य को देख रहे बृजेश ने बताया कि अहेतुक सहायता प्राप्ति के लिए अभी तक कुल 13 फार्म जमा हो गए हैं, जिसे रजिस्टर में दर्ज कर लिया गया। विस्तृत जानकारी हेतु हेल्प लाइन नम्बर-8317071056, 9794700853 एवं 9919766766 पर सम्पर्क कर सकते है।
इस अवसर पर सीआरओ नीता यादव, आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन, नाजिर मुस्तवा, देवेंद्र श्रीवास्तव, वृजेश कुमार श्रीवास्तव, पतिराम, जितेंद्र, शुभी सचदेवा, दुर्गा प्रसाद तथा अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।