Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीडा समारोह में दिखा खिलाड़ियोें का दमखम

 -खेल शिक्षा से जुड़ा महत्वपूर्ण अंग-प्रियेश पाल

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

सोमवार को बनकटी विकास खण्ड के संविलियन विद्यालय अहरा में दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीडा समारोह का उद्घाटन करते हुये प्रियेश पाल ने कहा कि खेल शिक्षा से जुड़ा महत्वपूर्ण अंग है, इससे छात्रों में नवीन ऊर्जा का संचार होने के साथ ही खेल के नियमों, अनुशासन की जानकारी होती है।  खिलाडियों में गजब का उत्साह है। क्रीडा समारोह में 12 न्याय पंचायतोें के परिषदीय विद्यालयों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। अध्यक्षता करते हुये खण्ड शिक्षाअधिकारी अनीता तिवारी ने छात्रों का हौसला बढाया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कोषाध्यक्ष एवं बनकटी ब्लाक अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने कहा कि खेल अब जीवन की उपलब्धियों से जुड़ गया है, अब खिलाड़ी नबाब बनते हैं। संचालन अतुल कृष्ण राज ने किया।
उद्घाटन सत्र में देवमी की छात्रा प्रिया खेल का मशाल लेकर आगे बढी। बालिका संवर्ग की कबड्डी एवं खोखो प्रतियोगिता में छविलहा की टीम देवमी को हराकर विजेता रही। 100 मीटर की बालिका दौड़ में जूनियर वर्ग में प्रिया प्रथम, आमचांदी की छात्रा द्वितीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग के खोखों में आंमचांदी के छात्रों ने देवमी की टीम को परास्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुदर्शन प्रसाद त्रिपाठी, दुर्गेश राव, मो. इकबाल, रामअछैवर चौधरी, मारूफ खान, वृजराज शुक्ल, राम मिलन पाण्डेय, नन्दलाल सिंह, आशा तिवारी, शान्ती यादव, धर्मेन्द्र उपाध्याय, चन्द्रशेखर सजहरा, मंजेश राजभर, रवि प्रताप सिंह, सतीश यादव, मक्खन लाल, राम सहाय, संध्या तिवारी, धु्रवचन्द्र यादव, कृष्णकान्त तिवारी, वृजेश गुप्ता, मुकेश विन्द, सत्येन्द्र यादव, हृदय विकास पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, सुनीता रानी मिश्र, जामवन्ती देवी के साथ ही अनेक विद्यालयों के शिक्षक, खिलाडी शामिल रहे। अशोक कुमार मौर्य ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह प्रतियोगिता सुखद अवसर है।