Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

कपिलवस्तु महोत्सव के तीसरे दिन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत समूह की महिलाओं को किया गया सम्मानित

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।

कपिलवस्तु महोत्सव 2021 के कार्यक्रम में तीसरे दिन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत समूह की महिलाओं की गोष्ठी एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम का मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर तथा भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल का जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। आयोजित गोष्ठी के अवसर पर सांसद ने कहा कि समूहो का गठन और महिला सश्क्तीकरण के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। जनपद में 9834 स्वयं सहायता समूहो तथा 51 बैंक सखी समूहो का गठन किया गया है। समूह की महिलाओ द्वारा ड्राई राशन वितरण, सामूदायिक शौचालयों का संचालन, तथा विद्युत बिल जमा कराया जा रहा है। नये भारत में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत के सपने को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा धरातल पर उतारने का काम कर रहे है। सिद्धार्थनगर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मेडिकल कालेज तथा शिक्षा के क्षेत्र केन्द्रीय विद्यालय दिया गया है जिससे स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार हो रहा है। समूह की महिलाओ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करके सिद्धार्थनगर को बदलने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर समूह की महिलाए सामूहिक चेतना गीत, मदताता जागरुकता से सम्बन्धित नुक्क्ड़ नाटक, प्रेरणा गीत तथा सफलता की कहानी अपनी जुबानी के माध्यम से लोगो को प्रेरित किया। इस अवसर पर समूह सदस्य शान्ती मौर्या बी0सी0 सखी, गायत्री देवी विद्युत सखी, मनोरमा मषरुम उत्पादन, जैनब खातुन पोषाहार उत्पादन इकाई, मंजु भारती सनैटरी पैड, गुड़िया देवी मनरेगा मेट, सरोज देवी केले के चिप्स इत्यादि गतिविधि पर अपनी सफलता की कहानी सुनाकर समूह से समृद्धि की परिकल्पना से लोगो को जागरुक किया । रेषमा दीदी ने समूह चेतना गीत गाकर सबका मन मोह लिया। समूह की महिलाओ द्वारा जैसे मशरुम उत्पादन, सनैटरी पैड निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, सी0आई0सी0 बोर्ड, स्लीपर चप्पल निमार्ण, मशाला की पैकेजिंग, मछली पालन, बकरी पालन, मधुमक्खी पालन, अगरबत्ती बनाना, बक्शा निर्माण, नर्सरी एवं पोषाहार उत्पादन इकाई की स्थापना आदि कार्यो पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही महिलाए सरकार की विभिन्न योजनाओ से कन्वर्जन के तहत जैसे मनरेगा महिला मेट, बी0सी0 सखी, विद्युत सखी, बैंक सखी, आजीविका सखी, समूह सखी आदि के रुप में कार्य कर रही है। सभी वक्ताओ द्वारा समूह की महिलाओ को मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्य करने पर विशेष बल दिया गया जिससे समूह की महिलाए उत्पादक के साथ -साथ विपणन में निपुणता हासिल कर उत्पाद का उचित मुल्य प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।
कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, श्रीमती स्नेहलता पाल धर्मपत्नी सांसद डुमरियागंज एवं श्रीमती प्रिंयका सिंह धर्मपत्नी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के द्वारा समूह की महिलाओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुये महिलाओ का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर समस्त आजीविका मिशन स्टॉफ उपस्थित रहा। महिला सश्क्तीकरण विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले राजकीय कन्या इन्टर कालेज, तेतरी बाजार की छात्राओ को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात पूर्व माध्यमिक विद्यालय, भिटिया के बच्चो द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गयी तथा सेविका दूबे द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।