Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

मण्डलायुक्त ने चौपाल के माध्यम से जाना संचालित योजनाओं का हाल

मण्डलायुक्त ने किया विभिन्न स्थलों का निरीक्षण, दिए निर्देश

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मण्डलायुक्त गोविन्द राजू एन.एस की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरहवा विकास खण्ड वर्डपुर में चौपाल का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। चौपाल कार्यक्रम में मण्डलायुक्त गोविन्द राजू एन.एस द्वारा मतदाता सूची कार्य में लगाये गये बी.एल.ओ. से मतदाताओं के नाम जोड़ने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।

जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा मतदाता सूची का अवलोकन किया गया जिसमें महिला मतदाता का प्रतिशत कम पाया गया। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान एव ंबी.एल.ओ. को ग्राम पंचायत में खुली बैठक कर मतदाता सूची को पढ़कर सुनाने का निर्देश दिया गया तथा महिला मतदाता व अन्य छूटे मतदाताओं का नाम जोड़ने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि नाम जोड़ने व घटाने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 है। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करायें।

इसके अलावा आयुक्त द्वारा ग्राम पंचायत में शौचालय, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालयों का निर्माण, खाद्यान्न वितरण, मिड-डे मील की गुणवत्ता, विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, सौभाग्य योजना, पेंशन, टीकाकरण व अन्य योजनाओं के बारे में लाभार्थियों को जानकारी दी गई। उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए विभिन्न योजनायें संचालित की गई है जिससे पात्र व्यक्ति लाभान्वित होकर अपने जीवन स्तर में सुधार लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाये। कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहने पाये। चौपाल कार्यक्रम में जानकारी दिया गया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय की लाइट काट दी गयी है जिसपर आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती, जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने चौपाल में उपस्थित जे.ई. को निर्देश दिया कि आज ही विद्यालय की लाइट जोड़कर अवगत करायें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त करके समस्त विद्यालयों की लाइट जोड़ दी जायें।

इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, डी0सी0 मनरेगा संजय शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बर्डपुर डॉ0 सुबोध चन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी बर्डपुऱ व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा क्षेत्रीय सहकारी समिति ककरहवा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहकारी समिति पर धान क्रय व खाद स्टाक रजिस्टर उपलब्ध नहीं था। जिलाधिकारी द्वारा एडीओ कोआपरेटिव पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया गया।

इसके पश्चात मण्डलायुक्त द्वारा नवनिर्मित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरहवा, प्राथमिक विद्यालय ककरहवा का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में बाउन्ड्री वाल न होने के कारण गंदगी अधिक पायी गयी। जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। निरीक्षण कार्यक्रम में उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि मनरेगा के अन्तर्गत बाउन्ड्रीवाल का निर्माण 30 नवम्बर से प्रारम्भ कराने का निर्देश दिया गया। बाउन्ड्रीवाल निर्माण में जो व्यय होगा उसका व्यय आगणन तैयार कराकर कार्य शुरू किया जाये। इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वर्डपुर के समस्त वार्डों को देखा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वर्डपुर में सभी व्यवस्थाएं ठीक पायी गयी। नगर पंचायत वर्डपुर के एक वार्ड का निरीक्षण किया गया।

इसी क्रम मे मण्डलायुक्त गोविन्द राजू एन.एस ने नलकूप कार्यालय का निरीक्षण किया गया। उन्होने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक, ट्यूबेल, सिंचन क्षेत्र का लक्ष्य आदि के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती द्वारा अधिशासी अभियन्ता, नलकूप को निरीक्षण रिपोर्ट पत्रावली तैयार कराने तथा खाली जगहों पर पौधरोपण कराने का निर्देश दिया गया।